नमो किसान महासम्मान के नाम पर गुमराह कर रही राज्य सरकार

नमो किसान महासम्मान के नाम पर गुमराह कर रही राज्य सरकार
नाना पटोले ने लगाए आरोप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बदलाव कर नमो किसान महासम्मान निधि योजना का क्रियान्वयन करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है, लेकिन यह योजना यानी पाखंड है। यह टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि विधानसभा में घोषणा करने के बाद 6 महीने में बेमौसम बारिश के कारण हुए नुकसान की भरपाई नहीं दी है। किसानों को ठगने का प्रयास सरकार बंद करे।

फडणवीस-राज ठाकरे की मुलाकात का महत्व नहीं - पटोले ने कहा कि मुंबई कांग्रेस बैठक में लोकसभा और विधानसभा अनुसार समीक्षा की जाएगी। भाजपा को केंद्र व राज्य की सत्ता से बाहर करने की प्लानिंग अनुसार समीक्षा की जाएगी। इसके बाद सहयोगी दलों से बात करेंगे। फडणवीस ने राज ठाकरे से मुलाकात की है। उसे बहुत ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं है। भाजपा मत-विभाजन की राजनीति वर्षों से कर रही है। पुणे में उपचुनाव लगने दें। हमारा प्लान तैयार है। इसके बाद बैठकर सब निर्णय लिए जाएंगे।

जीएसटी कम करें - किसानों की मदद करनी है, तो बीज-खाद, अौंजार के दर में कमी करें। जीएसटी कम करना चाहिए। सरकार को अपनी व्यापारी प्रवृत्ति बंद करनी चाहिए। सहकारी संस्थाओं के कामकाज परिणामकारक करने के लिए भविष्य में अक्रियाशील सदस्यों को संस्था में मतदान और चुनाव लड़ने से रोकने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। शिंदे-फडणवीस सरकार कोई भी अध्यादेश निकाल ले, लेकिन कोई परिणाम नहीं होगा। भाजपा किसानों में से खत्म हुई पार्टी है, जिस कारण सहकार के निर्णय से उन्हें फायदा नहीं होगा।

Created On :   1 Jun 2023 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story