- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अमृता फडणवीस के हाथों कॉस्मेटिक...
अमृता फडणवीस के हाथों कॉस्मेटिक क्लिनिक का भव्य उद्घाटन
- उपराजधानी में कॉस्मेटिक क्लिनिक की शुरुआत
- अमृता फडणवीस के हाथों उद्घाटन
- स्किन से जुड़ी समस्याओं का निदान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में कॉस्मेटिक क्लिनिक की शुरुआत हुई, जहां चेहरे की खूबसूरती से लेकर लुक पर खासा ध्यान दिया जाएगा। मुख्य अतिथि अमृता फडणवीस ने क्लिनिक का भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर डॉ ऋचा आशीष जररिया ने उनका आभार जताया। विशिष्ट अतिथि विधायक कृष्ण खोपड़े मौजूद थे। सफलता की कामना करते हुए जाने माने बालरोग विशेषज्ञ और डॉ COMHAD यूके के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर उदय बोधनकर ने कहा कि यह क्लिनिक कॉस्मेटिक से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए बढ़िया साबित होगा।
डॉ ऋचा ज़रारिया इसकी निदेशक हैं। उन्हें कॉस्मेटिक उपचार का अंतरराष्ट्रीय अनुभव है। वे मिसेज इंडिया 2018 और मिसेज यूनिवर्स और एमएस सिग्नेचर अवार्ड 2022 की विजेता हैं। उनके अलावा डॉ स्वप्निल और डॉ मिताली कलामकर डेंटल सेगमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे। यहां त्वचा,बाल, दांत और कॉस्मेटिक उपचार से जुड़ी समस्याओं पर कार्य किया जाएगा।
कार्बन पील, हाइड्रा फेशियल, लेजर टोनिंग, स्किन एंड हेयर पीआरपी, एक्ने-स्कायर-पिगमेंटेशन ट्रीटमेंट, स्किन लाइटनिंग, स्किन टाइटनिंग, एंटी-एजिंग, त्वचीय भराव, मेसोथेरेपी जैसे आधुनिक ट्रीटमेंट का इस्तेमाल होगा।
OB GY GMC की पूर्व प्रोफेसर डॉ श्रीमती पुरवार, डॉ. आशीष ज़रारिया, डॉ कलामकर, डॉ गौरव खंडैत, डॉ. चिन्मय खंडैत, डॉ अमोल पटेल ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
Created On :   18 May 2023 8:36 PM IST