- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मकान का ताला तोड़कर लोहे के तराफे...
मकान का ताला तोड़कर लोहे के तराफे किए चोरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट-3 ने हर्ष उर्फ छोटू योगेश डेहरिया (19), धम्मदीप नगर और मयंक उर्फ चरसी कुंवरसिंग शाहू (22) ईंटभट्ठा चौक निवासी नामक दो चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों से चोरी के 4 मामले उजागर कर करीब 1 लाख 93 हजार रुपए का माल जब्त किया है। दोनों ने पांचपावली में मकान के ताले तोड़े और मानकापुर में लोहे के तराफे किए हैं। पुलिस के जानकारी नाईक तालाब, बांग्लादेश निवासी वंदना उके (53) ने पांचपावली थाने में चोरी की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि 15 मई से 3 जून के बीच वे मकान काे ताला लगाकर गांव गई थीं।
मकान से चुराया 1.88 लाख का माल : चोर ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी से सोने-चांदी के गहने व नगद 52 हजार रुपए सहित करीब 1.88 लाख रुपए का माल चुरा लिया। मामले की क्राइम ब्रांच जांच शुरू की और हर्ष उर्फ छोटू डेहरिया और मयंक उर्फ चरसी शाहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने यशोधरानगर में 2 जगह से लोहे के तराफे व मानकापुर से लोहे के तराफे चोरी करने की बात कबूल की। दोनों से 63 हजार रुपए के सोने-चांदी के गहने व 1.30 लाख रुपए के तराफे जब्त किया। बाकी साथियों की तलाश की जा रही है। दोनों को पांचपावली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Created On :   16 Jun 2023 2:26 PM IST