नागपुर: बिना टेंडर के पेड़ों की कटाई, कार्यप्रणाली पर संदेह

बिना टेंडर के पेड़ों की कटाई, कार्यप्रणाली पर संदेह
मनपा उद्यान विभाग की कार्यप्रणाली पर संदेह

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मनपा ने बिना टेंडर के ठेका एजेंसी को पेड़ों की टहनियां कटाई की अनुमति दे दी। धराशायी पेड़ों का कचरा उठाने के रेट भी तीन गुना बढ़ाए जाने से मनपा के उद्यान विभाग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है। उत्तर नागपुर के वैशाली नगर में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर उद्यान परिसर और सुरक्षा दीवार के पास दो पेड़ों की टहनियां लटक रही थीं। वहां से आवागमन करने वालों को लटक रही टहनियों से परेशानी हो रही थी।

7 एजेंसियों को ठेका

टहनियों को छांटने की सचिन खोब्रागड़े ने मनपा के उद्यान विभाग से मांग की थी। उद्यान विभाग ने मे. डॉल्फिन इंटरप्राइजेस को 2 अगस्त को उद्यान में पड़ों की टहनियां काटने का कार्यादेश दिया। खास बात यह है कि मनपा के 7 जोन में पेड़ों के टहनियों की छंटाई करने का 7 एजेंसियों को ठेका दिया गया। 28 जून को उन्हें टहनियों की कटाई के कार्यादेश जारी किए गए। उन एजेंसियों में मे. डॉल्फिन इंटरप्राइजेस का नाम नहीं है। मे. डॉल्फिन इंटरप्राइजेस को बिना टेंडर के टहनियां कटाई का आदेश जारी किए जाने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। उसके अलावा और भी एजेंसियों को इस तरह काम दिए जाने की सूत्रों ने जानकारी दी है।

Created On :   1 Oct 2023 2:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story