फ्रॉड: आनलाइन कमाई के चक्कर में युवक ने ढाई लाख रुपए गंवाए

आनलाइन कमाई के चक्कर में युवक ने ढाई लाख रुपए गंवाए
साइबर अपराधी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कम समय में बगैर मेहनत के ज्यादा लाभ कमाने का झांसा देकर साइबर अपराधी ने एक युवक से ढाई लाख रुपए ठग लिए। शुक्रवार को बेलतरोड़ी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है।

मनीष नगर, शुभ स्वप्न एन्क्लेव निवासी सचिन राजेंद्रकुमार तिवारी (35) के मोबाइल पर 9 नवंबर को सुबह 10.45 बजे किसी साइबर अपराधी ने मैसेज भेजा। जिसमें सचिन को जॉब आफर किया गया, जिसमें पार्टटाइम जॉब के नाम पर विविध कंपनियों के विज्ञापनों को लाइक और शेयर करने का टास्क दिया गया था। टास्क पूरा होने पर सचिन के खाते में मामूली रकम जमा की गई। फिर लालच दिया गया कि, ज्यादा लाभ कमाने के लिए निवेश करना होगा। झांसे में आकर सचिन ने 12 नवंबर तक 2 लाख 40 हजार रुपए का निवेश किया, लेकिन उसे कोई लाभ नहीं मिला। रुपए वापस मांगने पर और निवेश करने को कहा गया। साथ ही बतायागया कि, जब निवेश होगा, तब वह रकम वापस मिल जाएगी। इससे सचिन को ठगे जाने का एहसास हुआ और मामला थाने पहुंचा।

Created On :   18 Nov 2023 4:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story