- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यू-टयूब चैनल सब्सक्राइब कर लाइक...
यू-टयूब चैनल सब्सक्राइब कर लाइक करने का झांसा देकर 3.7 लाख रुपए की धोखाधड़ी
- वाट्सएप पर मैसेज भेजकर स्क्रीन शॉट मांगा
- टास्क के लिए हर लाइक पर 50 रुपए देने का लालच
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग लालच में इसका शिकार हो रहे हैं। कुछ ऐसी ही घटना एक फुटवियर दुकान संचालक के साथ हुई है। साइबर अपराधी ने हर लाइक पर 50 रुपए मिलने का लालच देकर 3 लाख 7 हजार रुपए की चपत लगा दी है। दुकान संचालक अंकित बदानी की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है।
कुछ रकम देकर विश्वास जीता : पुलिस के अनुसार गोरेवाड़ा नागपुर निवासी अंकित हर्षत बदानी (29) की निर्मल गंगा काॅम्प्लेक्स, शाॅप नं. 3, गिट्टीखदान चौक में फुटवियर की दुकान है। वह 23 से 26 जून के बीच जब दुकान पर था, तब उसके वाट्सएप पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज भेजा। मैसेज में लिखा था कि यू-टयूब चैनल सब्सक्राइब कर स्क्रीन शॉट भेजें और प्रत्येक लाइक पर उसे 50 रुपए मिलेगा। टास्क पूरा करने पर आर्थिक लाभ मिलने का लालच दिया। अंकित ने सहमति देकर टास्क पूरा किया। आरोपी ने अंकित को शुरू में कुछ रकम देकर उसका विश्वास हासिल कर लिया।
बैंक की जानकाली ले ली :अंकित को आरोपी ने झांसे में लेकर शुरू में कुछ फायदा दिया, उसके बाद उसने अंकित को निवेश करने पर अच्छी कमाई होने का लालच दिया। इस दौरान आरोपी ने बड़ी होशियारी से अंकित से बैंक संबंधी कुछ जानकारी भी हासिल कर ली। आरोपी के बहकावे में आकर अंकित निवेश करने काे तैयार हो गया। इस बात का फायदा उठाकर साइबर अपराधी ने अलग-अलग बैंक खाते में अंकित के बैंक खाते से करीब 3 लाख 7 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया। अंकित को आरोपी ने जब कोई लाभ नहीं दिया और न ही रकम वापस लौटाई, तब उसे समझ में आ गया कि वह साइबर अपराधी की चंगुल में फंस गया है। अंकित ने पुलिस थाना साइबर में पहुंचकर शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   30 Jun 2023 3:47 PM IST