- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डेंजर प्वाइंट्स डाल सकते हैं रेल...
डेंजर प्वाइंट्स डाल सकते हैं रेल सफर में खलल
- मध्य रेलवे मंडल में 2 दर्जन से ज्यादा खतरनाक स्थान
- बारिश के मौसम में बाधित होती है रेल यातायात
- मुंबई मार्ग पर भी कई जगह धोखा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. बारिश के मौसम में पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में लैंड स्लाइडिंग या रेल पटरियों पर पेड़ गिरने से रेल यातायात बाधित होता है। इसके अलावा कभी-कभी संवेदनशील प्वाइंट्स भी रोड़ा बन सकते हैं। मध्य रेलवे नागपुर मंडल में इस तरह के 2 दर्जन से ज्यादा प्वाइंट्स शामिल हैं, जो ज्यादा बारिश के दौरान खतरनाक साबित हो सकते हैं। गुरुवार की मध्य रात्रि से मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में रेलवे संवेदनशील प्वाइंट्स को लेकर सतर्क हो गई है।
हो सकता है खतरा
तेज रफ्तार दौड़ती गाड़ियों के लिए बारिश में संवेदनशील प्वाइंट्स से खतरा हो सकता है। मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने ऐसे 25 प्वाइंट्स को चिह्नित किया है, जिनमें टनल, कटिंग के साथ ब्रिज शामिल हैं। 10 टनल व कटिंग के साथ 15 से ज्यादा ऐसे पुल हैं, जो बारिश में रेल की रफ्तार को रोक सकते हैं। ज्यादातर संवेदनशील टनल व कटिंग दिल्ली लाइन पर ही मौजूद हैं। इसमें धाराखोह व मारमांजरी के दरमियान टनल व कटिंग हैं, वहीं टाकू केसला स्टेशन के बीच दो कटिंग, चिंचोड़ा व घुड़नखापा के बीच दो कटिंग, घुड़नखापा व तिगांव के बीच कटिंग हैं। दारीमेरा व नरखेड़ के दौरान कटिंग मौजूद हैं।
मुंबई मार्ग पर भी कई जगह धोखा
नागपुर मंडल अंतर्गत दिल्ली लाइन की ओर इटारसी तक का क्षेत्र आता है। रोजाना नागपुर से इस ओर रोजाना 25 से 30 तक गाड़ियां चलती हैं। लेकिन बारिश में सर्वाधिक संवेदनशील प्वाइंट्स इसी मार्ग पर देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा नागपुर से मुंबई की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर भी बड़ी संख्या में ऐसे प्वाइंट्स हैं, जहां गाड़ियों के लिए खतरा साबित हो सकता है। इसके अलावा वर्धा से बल्लारशाह रूट पर भी कई जगह पर रेलवे को धोखा है।
दिल्ली लाइन पर रहती है खास नजर : दिल्ली लाइन पर बारिश में विशेष नजर रहती है, जिसका मुख्य कारण यहीं पर आधे से ज्यादा डेंजर प्वाइंट्स मौजूद हैं। इसमें कोला पत्थर व डोडरामोह स्टेशन के बीच का पुल, घोड़ाडोंगरी के पास का पुल, बैतूल के पास पुल, धाराखोह-मारमांजरी के बीच का पुल, बैतूल-मलकापुर के बीच का पुल, नरखेड़-तिनखेड़ा, तिनखेड़ा-कलंब, कलंब-काटोल, कोहली-सोनखांब आदि पुल शामिल हैं। इसके अलावा मुंबई लाइन की बात करें, तो यहां तुलजापुर से सेलू के बीच, वर्धा से नागपुर के बीच सेवाग्राम पुल, बुटीबोरी से बोरखेड़ी के बीच कृष्णा नदी का पुल, तुलजापुर-सिंदी के बीच वन्ना नदी पुल, चेन्नई रूट पर मांजरी-भांडक के बीच कोंडा नाला पुल, मांजरी-राजूर के बीच का पुल, बुटीबोरी से उमरेड के बीच भौर नदी का पुल, तलनी से पुलगांव के बीच का पुल, वर्धा से बल्लारशाह के बीच इरई नदी का पुल भी शामिल है।
Created On :   24 Jun 2023 6:18 PM IST