- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बहू ने बेरहमी से सास को मौत के घाट...
बहू ने बेरहमी से सास को मौत के घाट उतारा, आरोपी महिला हिरासत में
- वारदात को देखकर प्रत्यक्षदर्शियों के रोंगटे खड़े हो गए
- चाकू गर्दन में फंसने तक करती रही वार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मानसिक रूप से विक्षिप्त बहू ने सास को मौत के घाट उतार दिया। बहू, सास को चाकू से तब तक गोदती रही जब तक कि, चाकू उसकी गर्दन में फंस नहीं गया। यह नृशंस हत्या की वारदात शनिवार की रात प्रताप नगर थानांतर्गत हुई। वारदात को देखकर प्रत्यक्षदर्शियों के रोंगटे खड़े हो गए। घटना का पता चलते ही आला पुलिस अधिकारी सदल-बल मौके पर पहुंचे। आरोपी बहू के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।
पति काम पर, बच्चे बाहर खेल रहे थे : मृतका तारादेवी ब्रिजलाल शिखरवार (80), गुड़धे ले-आउट निवासी है। आरोपी उसकी बहू पूनम आनंद शिखरवार (36) है। बताया जा रहा है कि, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। किसी मनोवैज्ञानिक के पास उसका उपचार चल रहा था, लेकिन पूनम बराबर दवा नहीं खाती थी। परिवार के सदस्यों का ध्यान नहीं रहा, तो वह गोलियां फेंक देती थी। शनिवार की शाम को पूनम और सास तारादेवी ही घर में थीं। पूनम का पति गैरेज में अपने काम पर गया था। उसके दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे।
दर्जन भर से अधिक वार किए
पूनम को संभवत दौरा पड़ा और उसने सब्जी काटने के चाकू से सास तारादेवी पर हमला कर दिया। उसने तारादेवी पर वार लगातार वार कर उसके शरीर को चाकू से गोद डाला। उसका हाथ तब तक नहीं रूका, जब तक कि चाकू तारादेवी की गर्दन में फंस नहीं गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूनम ने सास पर दर्जन भर से भी अधिक वार किए। जब चाकू गर्दन में फंस गया, तब पूनम का वार करना रुक गया।
घरेलू कलह भी माना जा रहा एक कारण
माना जा रहा है कि, पूनम की मानसिक स्थिति भले ही ठीक नहीं थी, लेेकिन सास-बहू के बीच घरेलू कलह के कारण इतनी नफरत होगी कि, जिसकी परिणिति इस भीषण हत्यांकाड़ में हुई। वारदात के दौरान चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग जमा हो गए। इस दौरान उनमें से किसी व्यक्ति ने सूचना पुलिस को दी। मामले को गंभीरता से लेकर आला पुलिस अधिकारी सदल-बल मौके पर पहुंचे। कानूनी कार्रवाई के बाद तारादेवी का शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया। रात का वक्त होने से आरोपी पूनम को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। उसे हिरासत में लिया गया है।
हत्या करने के बाद छत पर जाकर बैठ गई
हत्या के बाद पूनम छत पर जाकर बैठ गई। जब उसका पति शाम को घर लौटा, तब मां का खून से क्षत-विक्षप्त शव देखकर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। डीसीपी चेतना तिड़के और प्रताप नगर थाने के वरिष्ठ थानेदार काले मौके पर पहुंचे थे।
Created On :   3 Sept 2023 7:36 PM IST