- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डेंगू : नागपुर में और 47 मरीज मिले
डेंगू : नागपुर में और 47 मरीज मिले
- शहर में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा
- और 47 मरीज मिले
डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बाद भी शहर में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को शहर के 10 जोन में 13 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत महसूस की थी, लेकिन दूसरे ही दिन शनिवार को 47 मरीज मिले। संक्रमितों में नरसाला में 7 माह और दिघोरी में 18 माह के बच्चों समेत बड़े पैमाने पर युवा शामिल हैं। शहर में अब संदिग्ध डेंगू मरीजों का आंकड़ा 4062 तक पहुंच गया है। इनमें 400 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं।
पर्याप्त दवा उपलब्ध : मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मलेरिया विभाग में साल भर के लिए फागिंग और स्प्रे की दवाईयां मौजूद हैं। 2 सितंबर को मलेरिया विभाग में 1100 लीटर एबेट और 1350 लीटर लक्ष्य कीटनाशक उपलब्ध है। 1 लीटर लक्ष्य को 120 लीटर क्षमता के फागिंग वाहनों में डीजल और पेट्रोल के साथ मिलाकर फवारणी की जाती है, जबकि 50 एमएल एबेट को 10 लीटर पानी के साथ मिलाकर स्प्रे किया जाता है। मलेरिया विभाग के इस दावे में भी संदेह नजर आता है। शहर में 7.50 लाख घरों और करीब 27 लाख की आबादी में 1100 लीटर एबेट और 1350 लीटर लक्ष्य कीटनाशक से फागिंग और स्प्रे को सालभर कर पाना संभव नहीं है। ऐसे में अब भी मलेरिया विभाग के स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से डेंगू संक्रमण को लेकर संजीदगी नहीं दिखाई जा रही है।
400 का आंकड़ा पार : 31 अगस्त को शहर में 15 मरीज डेंगू संक्रमित मिले थे। अगस्त माह में 2599 संदिग्ध मरीजों के साथ पॉजिटिव का आंकड़ा 204 रहा। सितंबर में पहले ही दिन 13 मरीज मिलने पर आंकड़े में बढ़ोतरी हो गई थी। रविवार को शहर में संदिग्धों की संख्या 4062 तक पहुंच गई। 2 सितंबर को 171 संदिग्ध और 47 पॉजिटिव मरीज मिलने पर आंकड़ा अब 400 को पार कर गया है। मलेरिया विभाग की अधिकारी डॉ. मंजूषा मठपति की ओर से उपाय योजना करने का दावा हो रहा है।
उपाय योजना की कड़ी निगरानी
डॉ. नरेन्द्र बहिरवार, स्वास्थ्य अधिकारी, मनपा के मुताबिक मनपा के पास पर्याप्त संसाधन और दवा है। उपाय योजना भी की जा रही है। इंदिरा गांधी अस्पताल और पांचपावली में उपचार की व्यवस्था व्यवस्था की गई है। रोजाना शहर में फागिंग और कीटनाशक स्प्रे की कड़ी निगरानी की जा रही है।
Created On :   4 Sept 2023 6:32 PM IST