- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोर्ट ने पूछा-डेंगू संबंधी शिकायत...
सुनवाई: कोर्ट ने पूछा-डेंगू संबंधी शिकायत कहां करें, तो मनपा ने दिया हेल्पलाइन नंबर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले कुछ दिन से शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है। यह मामला अब बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ में पहुंच गया है। इस पर बुधवार को न्या. अतूल चांदूरकर और न्या. वृषाली जोशी के समक्ष सुनवाई हुई। इसके पहले कोर्ट ने इस संबंध में मनपा को कई निर्देश दिए थे। बुधवार को मनपा ने डेंगू संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की जानकारी कोर्ट में दी। डेंगू संबंधी शिकायतों के लिए नागरिकों को 0712-2567021 इस नंबर पर संपर्क करना है।
घर-घर सर्वेक्षण पर सवाल : खामला में गंदगी का घर बन चुके संचयनी कॉम्प्लेक्स से नागरिकों को हो रही समस्या पर केंद्रित जनहित याचिका नागपुर खंडपीठ में प्रलंबित है। पिछली सुनवाई में मध्यस्थी अर्जदार एड. तेजल आग्रे ने अर्जी दायर करके डेंगू को लेकर मनपा के घर-घर किए सर्वेक्षण पर सवाल उठाया था। साथ ही मनपा द्वारा डेंगू संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग की थी। आदेश के अनुसार बुधवार को मनपा ने यह हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात बताई। इस दौरान एड. तेजल आग्रे ने गांधीसागर तलाब परिसर में डेंगू का प्रकोप बढ़ने के मुद्दे पर कोर्ट का ध्यान आकर्षित किया। इस मामले में भी कोर्ट ने उचित कार्यवाही के आदेश मनपा को दिए। मनपा की ओर से एड. सुधीर पुराणिक ने पैरवी की।
Created On :   29 Sept 2023 11:36 AM IST