उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने जिलाधिकारी को दिए निर्देश, कोई भी शिकायत हो तत्काल कार्रवाई करें

उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने जिलाधिकारी को दिए निर्देश, कोई भी शिकायत हो तत्काल कार्रवाई करें
  • निकृष्ट दर्जे का निर्माण कार्य करने वालों पर भी हो कार्रवाई
  • 10 लाख मकान बनाने हैं
  • मिले घरकुल योजना का लाभ

डिजिटल डेस्क, हिंगना. महाराष्ट्र में भाजपा और शिंदे शिवसेना सरकार आते ही विकास को गति मिली है। बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। गुणवत्ता के साथ समय पर विकास कार्य किए जाएं। अगर कोई ठेकेदार निकृष्ट दर्जे का निर्माण कार्य कर रहा हो, तो उस पर कारवाई करें। किसी भी मामले में कोई भी शिकायत आती है, तो उस पर तत्काल जांच कर कारवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए। उन्होंने कहा कि जिस पर आप कारवाई नहीं कर सकते, ऐसे मामले में कारवाई के लिए हमारे पास भेजिए। वे हिंगना तहसील कार्यालय में शनिवार को अयोजित हिंगना और नागपुर ग्रामीण तहसील की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

इनकी रही उपस्थिति

बैठक में सांसद कृपाल तुमाने, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, जिलाधिकारी विपिन इटनकर, नागपुर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा, विधायक समीर मेघे, विधायक टेकचन्द सावरकर, पूर्व विधायक सुधाकर कोहड़े, जिप सदस्य अतीश उमरे, अंबादास उके, उपविभागीय अधिकारी मनोहर पोटे, नागपुर ग्रामीण के तहसीलदार आशीष वानखेड़े, हिंगना की तहसीलदार प्रियदर्शनी बोरकर सहित अन्य अधिकारी, पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

10 लाख मकान बनाने हैं

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में रहने वाले सभी घटकों को घरकुल योजना का लाभ मिलना चाहिए। सभी घरकुल योजनाओं का कार्यान्वयन समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। फडणवीस ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, नव-बौद्ध और ओबीसी के लिए आवास बनाने के लिए राज्य के बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से मोदी आवास योजना शुरू की गई है। 10 लाख मकान बनाने हैं, इसलिए हर नगर पालिका, नगर पंचायत को घरकुल का बड़ा लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य तय समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।

सरकार की योजनाओं का लोगों तक लाभ पहुंचाएं

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की तरह ही राज्य में भी रफ्तार से काम करने वाली सरकार आई है। पिछले 9 महीने में किसान, गरीब और सर्वसामान्य नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं को समर्पित होकर पार्टी का काम करने की जरूरत है। हर गांव में बूथ समिति द्वारा सरकार की विविध योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं और संगठन को मजबूत करें। वे शनिवार को महाजनवाड़ी में स्थित एक सभागृह में आयोजित हिंगना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। इस दौरान सांसद कृपाल तुमाणे, भाजपा के जिलाध्यक्ष अरविंद गजभिये, राजीव पोतदार, संध्या गोतमारे, दिलावर खान, अर्चना गिरी, नीता वलके, अशोक धोटे आदि उपस्थित थे। बुटीबोरी के शक्ति प्रमुख अरविंद उर्फ मुन्ना जैसवाल का उपमुख्यमंत्री के हाथों पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया।

Created On :   21 May 2023 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story