- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कितनी पीओपी की मूर्तियां विसर्जित...
कोर्ट ने पूछा: कितनी पीओपी की मूर्तियां विसर्जित की गईं ?
डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रतिबंध के बावजूद शहर में पीओपी मूर्तियों की बिक्री हुई। प्रमाण खुद विसर्जित मूर्तियां दे रही हैं। संबंधित याचिका पर संज्ञान लेते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट के नागपुर खंडपीठ ने मनपा से पूछा है कि गणेशोत्सव के दौरान कितनी पीओपी मूर्तियां कृत्रिम टैंक में विसर्जित की गईं? पिछले साल की तुलना में इनकी संख्या बढ़ी है या घटी? इन सारे सवालों पर दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के आदेश कोर्ट ने मनपा को दिए हैं।
पीओपी मूर्तियों के इस्तेमाल पर हाई कोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका दायर की है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मनपा को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल के दिशा-निर्देशों के अनुसार पर्यावरणपूरक गणेशोत्सव मनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाई नीति पर अमल करने के आदेश दिए थे। मामले पर बुधवार को न्या. अतुल चांदूरकर और न्या. वृषाली जोशी के समक्ष सुनवाई हुई।
Created On :   12 Oct 2023 11:33 AM IST