अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाएं जीवन खुशहाल बनाएं

अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाएं जीवन खुशहाल बनाएं
‘शासन आपल्या दारी' अभियान में बोले फडणवीस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ‘शासन अापल्या दारी' अभियान के माध्यम से सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर अंतिम व्यक्ति के जीवन को खुशहाल बनाना है। इस अभियान के तहत नागपुर में आम लोगों को लाभ देने के लिए अच्छा काम किया जा रहा है। 20 लाख लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने का लक्ष्य पूरा करने का आह्वान उप मुख्यमंत्री एवं पालक मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रशासन से किया।

इनकी रही उपस्थिति

मॉडल मिल चौक स्थित गाड़ीखाना खेल मैदान में मध्य नागपुर के नागरिकों के लिए ‘शासन आपल्या दारी' अभियान के तहत विधायक विकास कुंभारे द्वारा आयोजित शिविर में फडणवीस बोल रहे थे। मंच पर विधायक विकास कुंभारे, प्रवीण दटके, मोहन मते, कृष्णा खोपड़े, जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर, मनपा आयुक्त डाॅ. अभिजीत चौधरी, नागपुर सुधार प्रन्यास के सभापति मनोज सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे।

Created On :   6 Sept 2023 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story