जमीन कब्जा मामला: रक्षा विभाग व निजी सोसायटी में तकरार, 190 लोग करते हैं निवास

रक्षा विभाग व निजी सोसायटी में तकरार, 190 लोग करते हैं निवास
  • 27 हजार वर्गफीट जमीन पर पार्क व्यू अपार्टमेंट बना
  • वर्ष 1890 में यह जमीन बिशप कॉटन मिशनरी की थी
  • 1982 में जमीन पार्क व्यू सोसायटी को बेच दी
  • निवासियों को बेदखल करने पर आमादा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कस्तूरचंद पार्क के सामने स्थित खसरा क्र. 343 सिटी सर्वे क्र1 2416 की जमीन के मालकी हक को लेकर रक्षा विभाग व पार्क व्यू अपार्टमेंट में विवाद छिड़ गया है। सोमवार को रक्षा विभाग के अधिकारियों ने जमीन पर अनधिकृत कब्जे का आरोप लगाते हुए पार्क व्यू अपार्टमेंट के निवासियों को विवादित जमीन रक्षा विभाग के सुपुर्द करने की मांग की। दूसरी ओर पार्क व्यू अपार्टमेंट के अरुण कप्पन ने आरोप लगाया कि रक्षा विभाग के एक अधिकारी द्वारा अपार्टमेंट में दो फ्लैट की मांग की गई थी जिसे ठुकरा दिया गया था। इस पर भड़के तथाकथित अधिकारी द्वारा जमीन रक्षा विभाग की होने का दावा करते हुए अपार्टमेंट वासियों को उनके निवास से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक सीताबर्डी किला से सटी खसरा क्र. 343 की तकरीबन 27 हजार वर्गफीट जमीन पर पार्क व्यू अपार्टमेंट बना है। सूत्रों के मुताबिक आजादी से पहले वर्ष 1890 में यह जमीन बिशप कॉटन मिशनरी की थी तथा तत्कालीन बैरिस्टर व साहूकार गटाटे द्वारा बिशप कॉटन मिशनरी से जमीन खरीदी गई थी। 1982 में बैरिस्टर गटाटे के पोते ने यह जमीन पार्क व्यू सोसायटी को बेंच दी। इस सोसायटी के तत्कालीन अध्यक्ष श्री नायडू व सचिव रिटायर्ड कर्नल सुबैया ने जमीन खरीदने के बाद यहां पार्क व्यू अपार्टमेंट तैयार करवाया। इस अपार्टमेंट में 36 फ्लैट हैं जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। वर्तमान में इन फ्लैट में तकरीबन 190 लोग निवास करते हैं। सोसायटी के निवासियों के मुताबिक पिछले तकरीबन साढ़े तीन माह से रक्षा विभाग के अधिकारी इस जमीन को खाली करने की मांग कर रहे हैं।

मामला अदालत में विचाराधीन

सूत्रों ने बताया कि खसरा क्र. 343 की जमीन के कुछ हिस्से के मालकी हक को लेकर उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में मामला विचाराधीन है। रक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा विवादित जमीन खाली करने का दबाव बनाए जाने का अारोप लगाते हुए सोसायटी के सचिव अरुण कप्पन ने बताया कि अपार्टमेंट में निवास करनेवाले अधिकतर वरिष्ठ नागरिक हैं जिन्हें मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है।

रक्षा विभाग के अधिकार की जमीन पर कब्जा किया

जिला न्यायालय, नागपुर के दिनांक 11 फरवरी 2019 के आदेश के अनुसार श्री पचमतिया सहित पार्कव्यू को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी को केवल 0.79 एकड़ क्षेत्र पर कब्जा करना चाहिए जबकि पार्क व्यू सोसायटी ने अधिक क्षेत्र पर कब्जा किया है। सिटी सर्वे ऑफिस नागपुर और सेना द्वारा किए गए एक ऑन-ग्राउंड सर्वेक्षण द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। इस प्रकार, सोसायटी का अतिरिक्त भूमि पर कब्जा है जो सेना की है। सेना द्वारा पार्कव्यू सोसायटी एसोसिएशन को पहले ही इसकी सूचना दे दी गई थी और जमीन को सौहार्द्रपूर्ण ढंग से वापस करने के लिए भी कहा गया था, जो उन्होंने अभी तक नहीं किया है। रक्षा विभाग न्यायालय के आदेशों के अनुसार और रक्षा प्रतिष्ठान की भूमि का सीमांकन करने के लिए सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर कार्य कर रही थी।-रक्षा विभाग

Created On :   19 Sept 2023 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story