- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दान दिए बिना सोना नहीं, देकर रोना...
दान दिए बिना सोना नहीं, देकर रोना नहीं
By - Bhaskar Hindi |16 Aug 2023 10:30 AM IST
शीतलनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रवचन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दान दिए बिना सोना नहीं, देकर कभी रोना नहीं। यह उद्गार तपस्वी सम्राट आचार्यश्री सन्मतिसागर गुरुदेव के शिष्य एवं पार्श्वोदय तीर्थ प्रणेता बालयोगी ज्योतिपुंज आचार्य सुवीरसागर गुरुदेव ने शीतलनाथ दिगंबर जैन मंदिर, जूनी शुक्रवारी के नागदा भवन में व्यक्त किए। सौधर्म इंद्र सोहनलाल सिंघवी, भगवतीलाल सिंघवी, कमलेश सिंघवी, इंद्राणी सुशीलादेवी सिंघवी, मंजूदेवी सिंघवी, पुष्पलता सिंघवी, भूमिका मयंक सिंघवी, दुर्गा पीयूष सिंघवी परिवार सहित भगवान का अभिषेक शांतिधरा ओैर भक्तामर विधान, जाप्यानुष्ठान, हवन आचार्यश्री के सान्निध्य में हुआ। तत्वार्थसूत्र पर स्वाध्याय हुआ। महाआरती एवं दीप व्दारा भक्तामर की महाअर्चना हुई।
Created On :   16 Aug 2023 10:30 AM IST
Tags
Next Story