हादसा: कंटेनर से टकराकर वाहन चालक की मौत

कंटेनर से टकराकर वाहन चालक की मौत
  • पिछले पहिए की चपेट में आने से हुआ गंभीर जख्मी
  • वाहन चालक की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कलमना क्षेत्र के एच बी टाउन चौक के पास आहूजा की दुकान के सामने कंटेनर चालक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन चालक रमेश पाचखंडे कंटेनर के पिछले पहिए की चपेट में आने पर गंभीर जख्मी हो गए। उन्हें मेयो अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में कलमना पुलिस ने फरार कंटेनर चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।

लापरवाही से चलाते हुए मारी टक्कर

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लाॅट नं. 175, वैष्णवी माता नगर, पिपला रोड, हुडकेश्वर, नागपुर निवासी शुभम पाचखंडे ने कलमना थाने में कंटेनर चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गत 17 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे उसके पिता रमेश पंुडलिकराव पाचखंडे (54) दोपहिया वाहन क्रमांक एम एच 40 बी. बी. - 5206 पर सवार होकर गोमती होटल की ओर आ रहे थे। इस दौरान एच.बी टाउन चौक, आहुजा की दुकान के सामने सड़क पर उसके पिता को पीछे से आ रहे 14 पहिया ट्रेलर क्र. सी.जी 07 सी.बी 1932 के चालक ने वाहन लापरवाही से चलाते हुए रमेश पाचखंडे की दोपहिया को टक्कर मार दी, जिससे रमेश कंटेनर के पिछले पहिए की चपेट में आने से गंभीर जख्मी हो गए।

अस्पताल में तोड़ा दम

घटनास्थल पर जमा नागरिकों ने जख्मी रमेश को उपचार के लिए मेयो अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुभम पाचखंडे की शिकायत पर कलमना थाने के उपनिरीक्षक माने ने आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 304 अ, 279 के तहत मामला दर्ज किया। फरार कंटेनर चालक की तलाश पुलिस कर रही है।

Created On :   19 Sept 2023 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story