नागपुर: पुलिस की सतर्कता से गोवंश कत्लखाना जाने से बचे, आउंटर रिंग रोड पर मारा छापा

पुलिस की सतर्कता से गोवंश कत्लखाना जाने से बचे, आउंटर रिंग रोड पर मारा छापा
  • दो गिरफ्तार, 12 लाख का माल जब्त
  • गोवंश कत्लखाना जाने से बचे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आउंटर रिंग रोड पर पांजरा टोल नाका के पास पुलिस ने छापा मारा। बेलतरोड़ी थाने में दो गोवंश तस्करों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से गोवंश को मुक्त कर गौशाला भेज दिया गया है। आरोपियों को सोमवार की दोपहर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पीसीआर में भेज दिया गया है।

टोल नाका के पास घेराबंदी

आरोपी गोवंश तस्कर ताझिर मतीन शेख (35) और उसका साथी जहिर कादीर शेख (40) सहायता नगर अड्याल तहसील पवनी जिला भंडारा निवासी हैं। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दोनों ट्रक क्र. एमएच 40 सीडी 1340 में करीब 14 गोवंश को क्रूरता से बांधकर कत्लखाना ले जा रहे थे। इसकी सूचना मिलने से बेलतरोड़ी पुलिस ने पांजरा टोल नाका के पास घेराबंदी की। बरामद नंबर का ट्रक दिखते ही पुलिस ने उसे घेरा, तो आरोपियों ने ट्रक छोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। तलाशी में ट्रक में 14 गोवंश मिले हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए बताई गई है।

खंगाल रहे मोबाइल फोन

पूछताछ और दस्तावेजों की मांग करने पर आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिससे उन्हें कत्लखाना ले जाने की बात सामने आई। गोवंश को गौरक्षण समिति के सुपुर्द किया गया है। इस बीच आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनसे गोवंश, ट्रक और मोबाइल फोन कुल 12 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। गोवंश की तस्करी में और भी लोगों के लिप्त होने की आशंका है। उन लोगों का पता लगाने के लिए मोबाइल फोन खंगाले जा रहे हैं, जिससे शेष आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जा सकें।

Created On :   19 Aug 2024 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story