आफत: नागपुर : 4 दिन में 35 ट्रेनें होंगी रद्द

नागपुर : 4 दिन में 35 ट्रेनें होंगी रद्द
हावड़ा लाइन पर तीसरी लाइन का कार्य होगा शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को आमगांव रेलवे स्टेशन से जोड़ने हेतु कार्य के चलते इलेक्ट्रोनिक इंटरलाॅकिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 07 से 10 अक्टूबर तक किया जायेगा। इस कार्य के चलते कुल 35 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

यह ट्रेनें होंगी रद्द
: 11 से 13 अक्टूबर तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

12 से 14 अक्टूबर तक इतवारी से छूटने वाली 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

10 से 13 अक्टूबर तक इतवारी से छूटने वाली 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्दDue to electronic interlocking work, 35 trains will be affected from 07 to 10 October. रहेगी ।

10 से 13 अक्टूबर तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

11 से 14 अक्टूबर तक इतवारी से छूटने वाली 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

11 से 14 अक्टूबर तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

10 से 13 अक्टूबर तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

11 से 14 अक्टूबर तक इतवारी से छूटने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

11 से 14 अक्टूबर तक गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

{11 से 14 अक्टूबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

{11 से 14 अक्टूबर को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

{11 से 14 अक्टूबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

8 से 13 अक्टूबर तक कोरबा से छूटने वाली 18239 गेवरा रोड-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) शिवनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

8 से 13 अक्टूबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

8 से 13 अक्टूबर तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

9 से 14 अक्टूबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

9 अक्टूबर को भूनेश्वर से छूटने वाली 12880 भूनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

11 अक्टूबर को कुर्ला से छूटने वाली 12879 कुर्ला-भूनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

11 एवं 13 अक्टूबर को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

12 एवं 14 अक्टूबर को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

12 अक्टूबर, 2023 को बिलासपुर से छूटने वाली 12849 बिलासपुर–पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

13 अक्टूबर, 2023 को पुणे से छूटने वाली 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Created On :   6 Oct 2023 4:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story