- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वर्कशॉप में प्रवेश हुआ शुरू,...
भास्कर गरबा महोत्सव: वर्कशॉप में प्रवेश हुआ शुरू, रंगमिलन समूह सिखाएगा गरबा के बेहतरीन स्टेप्स
- रंगमिलन समूह सिखाएगा गरबा
- बेहतरीन स्टेप्स सीखने मिलेंगे
- वर्कशॉप में प्रवेश हुआ शुरू
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मध्य भारत के सर्वाधिक चर्चित व व्यापक भास्कर गरबा महोत्सव का जल्द शुभारंभ होने जा रहा है। इस महोत्सव में भाग लेने तथा गरबा नृत्य की नई-नई स्टेप्स सीखने के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दैनिक भास्कर समूह द्वारा मुख्य प्रायोजक केसर लैंड्स प्रा. लि. व सह प्रायोजक आदित्य अनघा मल्टी स्टेट क्रेडिट को-आॅप सोसायटी के सहयोग से गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। नवरात्रोत्सव के उल्लास और भक्तिमय वातावरण में गरबा नृत्य का आनंद लेने के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक रहेगी।
रंगमिलन समूह सिखाएगा गरबा की बेहतरीन स्टेप्स
15 दिनों की इस प्रशिक्षण कार्यशाला में अहमदाबाद के प्रख्यात रंगमिलन समूह के प्रशिक्षकों से गरबा के गुर सीखने के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में सीमित लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इस रंगारंग महोत्सव को भक्तिरस से सराबोर करने के लिए रंगमिलन समूह द्वारा गरबा डांस की बेहतरीन स्टेप्स सिखाई जाएंगी। कार्यशाला में प्रवेश पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा। कार्यशाला में प्रवेश पाने व पंजीकरण के लिए दैनिक भास्कर कार्यालय, 17-ए विशंभर भवन, ग्रेट नाग रोड, नागपुर में दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक अथवा -फोन क्र. 0712-6642000, मो. क्र. 7447443710 पर संपर्क करें।
Created On :   19 Sept 2023 5:47 PM IST