- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जूनियर कॉलेजों में 33 हजार सीटें...
जूनियर कॉलेजों में 33 हजार सीटें खाली
डिजिटल डेस्क, नागपुर । नागपुर शहर में जारी 11वीं कक्षा की प्रवेश प्रकिया में तीसरे राउंड की समाप्ती के बाद भी 33 हजार सीटें खाली रह गई हैं। कुल 196 जूनियर कॉलेजों की 53480 सीटों पर महज 20118 सीटों पर ही छात्रों ने प्रवेश लिया है, जिससे शहर के अनेक जूनियर कॉलेजों के हौसले पस्त हो चुके हैं।
कैप के कारण उलझ गईं सीटें : गौरतलब है कि 11वीं कक्षा में कैप के जरिए प्रवेश का जूनियर कॉलेजों द्वारा लंबे समय से विरोध किया जा रहा है। कारण है कैप के चक्कर में उलझ कर जूनियर कॉलेजों में बढ़ रहीं रिक्त सीटें हैं। दरअसल नागपुर के शहरी भाग में स्थित कॉलेजों में प्रवेश के लिए ही केंद्रीय प्रवेश पद्धति लागू है। जो देरी से शुरू हो कर देरी से समाप्त हो जाती हैं, जबकि नागपुर शहर में रहने वाले विद्यार्थी अपनी कोचिंग क्लासेस द्वारा बताए गए ग्रामीण क्षेत्र के जूनियर कॉलेज में पहले ही प्रवेश ले चुके होते हैं। इस वर्ष भी पहले कैप राउंड की समाप्ती के बाद महज 9667 विद्यार्थियों ने प्रवेश निश्चित कराया है। दूसरे कैप राउंड में 6382 हजार और तीसरे राउंड में 3335 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।
Created On :   18 July 2023 2:52 PM IST