गैंगवार भड़कने की आशंका : तलवार से दो युवकों की हत्या का प्रयास

गैंगवार भड़कने की आशंका : तलवार से दो युवकों की हत्या का प्रयास
  • दोनों घायल अस्पताल में भर्ती
  • 3 हमलावर गिरफ्तार, गैंगवार भड़कने की आशंका
  • तलवार से दो युवकों की हत्या का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कलमना में दो युवकों पर तलवार से हमला कर उनकी हत्या का प्रयास किया गया। घायल रूपेश चंद्रशेखर राठोड़ (26) और वैभव कापकर (22) है। दोनों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या के प्रयास के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर गैंगवार भड़कने की आशंका जताई जा रही है। कलमना पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

पहले रास्ते में रोककर धक्का-मुक्की कर गालियां दीं

पुलिस के अनुसार भरत नगर, कलमना निवासी रूपेश राठोड (26) ने दर्ज शिकायत में बताया कि गत 2 जून को वह रात करीब 9.30 से 9.45 बजे अपने घर जा रहा था। भरत नगर, प्रगति बौद्ध विहार के पास आरोपी समीर अकरम शेख (23), भरत नगर कलमना निवासी ने उसे रोका और कहा- ‘तू दारू की भट्टी पर काम कर रहा है, इसलिए तुझे घमंड आ गया है’। कहते हुए समीर उसे गालियां देते हुए धक्का-मुक्की करने लगा। रूपेश के भाई चेतन ने मध्यस्थता कर समझाने पर समीर वहां से चला गया।

दोस्तों को लेकर लौटा और हमला किया : करीब 15 मिनट के बाद समीर अपने दोस्त आकाश चाैधरी (24), दुर्गा नगर, कलमना और अम्मू उर्फ तबरेज अकरम शेख (23), भरत नगर, कलमना निवासी व अन्य साथियों के साथ पहुंचा। आकाश ने अपनी एक्टिवा से तलवार निकाली और रूपेश की हत्या करने के इरादे से उस पर वार किया। रूपेश ने दो वार हाथ पर रोका, जिससे उसकी हथेली और अंगुलियां जख्मी हो गईं। आरोपी समीर व अम्मू ने रूपेश को पकड़ लिया। समीर ने आकाश चौधरी से कहा कि, रूपेश को खत्म कर दे, बचने मत दे’। तब रूपेश का दोस्त वैभव कापकर (22), नेताजी नगर, कलमना निवासी उसे बचाने के लिए बीच में कूद पड़ा, तो आरोपियों ने वैभव की पिटाई कर दी। आकाश ने वैभव पर तलवार से वार कर उसे जख्मी कर दिया।

लोग जमा हुए, तो ‘काट डालेंगे’ कहते हुए भाग गए : रूपेश के भाई और बस्ती के अन्य लोगों को एकत्रित होता देखकर आरोपी तलवार लहराते हुए धमकाने लगे कि काेई बीच में आया, ताे काट डालेंगे और वहां से फरार हो गए। जख्मी रूपेश व वैभव को उपचार के लिए राधाकृष्ण अस्पताल, वर्धमान नगर में भर्ती कराया गया है। दोनों का उपचार शुरू है। सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन कोयलवार ने आरोपी आकाश चौधरी, समीर शेख, अम्मू व अन्य आरोपियों पर धारा 307, 341, 323, 504, 506(ब), 34 व सहधारा 4/25, 135 के तहत मामला दर्ज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Created On :   4 Jun 2023 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story