एमडी विक्रेता की धमकियों से डरकर युवक ने लगाई फांसी

एमडी विक्रेता की धमकियों से डरकर युवक ने लगाई फांसी
  • शहर में धड़ल्ले से बिक रहा मादक पदार्थ
  • आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एमडी विक्रेता की लगातार धमकियों से डरकर एमडी का सेवन करने वाले युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में लकड़गंज पुलिस ने पहले आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि एमडी विक्रेता सोहेल इद्रीस मिर्जा (27) मानकापुर निवासी लगातार अनुज अजय गुप्ता (24) को धमकियां दे रहा था और घर पर आकर वसूली करने की बातें कह रहा था। इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले सोहेल मिर्जा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह थी घटना : पुलिस के अनुसार हाउस नं. 49 अ, श्री तुलसी निवास, नेहरू पुतला, लकड़गंज निवासी अनुज गुप्ता ने गत 25 जून को रात करीब 1 बजे घर में सीलिंग पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अनुज को उसके भाई सार्थक गुप्ता ने खिड़की से फांसी के फंदे पर लटका देखा, तो कमरे का दरवाजा ताेड़कर उसे न्यू ईरा अस्पताल ले गया, जहां प्राथमिक जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था।

इस तरह खुला राज : पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि अनुज को शराब, सिगरेट और एमडी की आदत थी। घटना के दिन उसने सुसाइड नाेट लिखकर रखा था, जिसमें उसने एमडी बिक्रेता सोहेल मिर्जा के बारे में जिक्र किया है कि उसने पहले एमडी खाने का शौक लगाया और इसके बाद वह उसे ही एमडी बेचने लगा था। एमडी के कारण अनुज पर कर्ज हो गया था। सोहेल हमेशा अनुज को पैसे के लिए परेशान कर गालियां देता था। सोहेल धमकी दे रह था कि वह अपनी वसूली उसके घर पर आकर करेगा। इस बात को लेकर अनुज तनाव में रहने लगा था। धमकियों से परेशान होकर अनुज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अनुज की मौत के लिए सोहेल जिम्मेदार है। मृतक के भाई सार्थक गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Created On :   30 Jun 2023 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story