- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आपत्तिजनक पोस्ट फॉरवर्ड करना महंगा...
आपत्तिजनक पोस्ट फॉरवर्ड करना महंगा पड़ा
डिजिटल डेस्क, नागपुर । वॉट्सएप पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड करना एक पूर्व सैनिक को महंगा पड़ गया। इस पोस्ट के कारण पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत लेनी पड़ी है। याचिकाकर्ता का नाम धीरज सातपुते है। उन पर अमरावती के ब्राम्हणवाड़ा थाडी पुलिस थाने में धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज हुआ था। फरियादी अरशोद्दीन इनामदार के अनुसार आरोपी ने 26 मई 2023 को एक वॉट्सएप ग्रुप पर समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट फॉर्रवर्ड की थी। इसक बचाव में आरोपी ने दलील दी थी कि, उसने यह पोस्ट किसी अन्य ग्रुप पर देखी थी, इसे डिलिट करते समय गलती से अन्य ग्रुप पर फॉरवर्ड हो गई थी। पुलिस आगे जांच कर सकती है, इसलिए कोर्ट ने आरोपी की अग्रिम जमानत मंजूर की। मामले में आरोपी की ओर से एड. अनिरुद्ध अनंतकृष्णन ने पक्ष रखा।
Created On :   23 Aug 2023 1:06 PM IST