- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- निवेश के नाम पर दोस्तों से 1.11...
निवेश के नाम पर दोस्तों से 1.11 करोड़ की ठगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. कंपनी में निवेश करने के नाम पर दो दोस्तों से एक दंपति (बंटी-बबली) ने करीब 1 करोड़ 11 लाख 45 हजार रुपए की ठगी की है। आरोपी राहुल आबासाहब हेपट (46) और उसकी पत्नी अंजलि हेपट (40) के खिलाफ हुड़केश्वर पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्लाॅट नंं. 106 अध्यापक नगर, मानेवाड़ा, रिंग रोड निवासी दीपक प्रभाकर जोहरी (42) ने हुड़केश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि उसका निजी व्यवसाय है। उसके दोस्त दिवाकर भेंडे के मार्फत 30 नवंबर 2020 को उसकी पहचान आरोपी राहुल आबासाहेव हेपट से हुई। राहुल अपनी पत्नी अंजलि हेपट के साथ प्लाॅॅट नंबर 401, सुयोग अपार्टमेंट, शिवशक्ति नगर, मानेवाड़ा रोड, नागपुर में किराए से रहता था। राहुल मूलत: यवतमाल का रहने वाला है। आरोपी राहुल ने दीपक और उसके दोस्त दिवाकर को बताया कि उसकी पत्नी अंजलि के नाम पर उनकी ए.आर.पी कम्प्यूटर नामक कंपनी है। कंपनी अलग-अलग जगह पर इलेक्ट्रॉनिक्स माल देने का ठेका लेती है और लैपटाप, कम्प्यूटर, प्रिंटर्स, हार्डडिस्क, पेनड्राइव बेचने का काम करती है। उसने दीपक और दिवाकर को उसकी कंपनी में निवेश करने पर मिलने वाले लाभ में हिस्सेदारी देने का झांसा दिया। दीपक और दिवाकर उसके झांसे में आ गए।
आरोपी ने दोनों दोस्तों का भरोसा हासिल करने के लिए वीएनआईटी का एक फर्जी आर्डर पत्र भी दिखाया, इसलिए दीपक और दिवाकर को उसकी बात पर भरोसा हो गया। इस पत्र को उसने असली बताकर दोनों दोस्तों से निवेश करने की बात की। आरोपी राहुल और उसकी पत्नी अंजलि ने मिलीभगत कर दोनों दोस्तों को बताया कि उन्हें वीएनआईटी का बडा टेंडर मिला है। उसके पास उतने पैसे नहीं हैं, इसलिए उसकी कंपनी में निवेश करने पर सभी को फायदा होगा। दीपक ने आरोपी दंपति की कंपनी में करीब 75 लाख रुपए और उसके दोस्त दिवाकर भेंडे ने 36 लाख 45 हजार रुपए निवेश किया। कुल करीब 1 करोड़ 11 लाख 45 हजार रुपए निवेश कर दिया। उसके बाद आरोपी दंपति ने दोनों को कोई फायदा नहीं दिलाया और किराए के कमरे को ताला लगाकर फरार हो गए। जब यह बात दीपक और दिवाकर को पता चली, तब उन्होंने हुड़केश्वर थाने में शिकायत की। हुड़केश्वर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की। थाने के उपनिरीक्षक डाेेईफोडे ने आरोपी दंपति पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच जारी है।
Created On :   15 May 2023 6:55 PM IST