ग्रोथ इंजन साबित होगा मिहान -गडकरी

ग्रोथ इंजन साबित होगा मिहान -गडकरी
एमआईडीसी में जमीन लेकर कंपनी शुरू नहीं करने के मामले में फालोअप जरूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ में औद्योगिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि एमआईडीसी में जमीन लेकर भी कंपनी शुरू नहीं करने के मामले में फालोअप करना जरूरी है। यह देखना होगा कि उद्योग क्यों शुरू नहीं हो पाए हैं। जमीन का इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं। गडकरी ने यह भी कहा कि मिहान विदर्भ का ग्रोथ इंजन साबित होगा। शनिवार को होटल सेंटर प्वाइंट में एक कार्यक्रम में गडकरी बोल रहे थे।

यहीं रोजगार उपलब्ध होगा : गडकरी ने कहा कि मिहान में कई बड़ी कंपनियां शुरू हुई हैं। एचसीएल, टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों ने रोजगार के द्वार खोले हैं। कुछ कंपनियों के काम शुरू हैं। नागपुर के चौतरफा विकास का प्रयास किया जा रहा है। मिहान में अब तक 68 हजार युवाओं को रोजगार मिला है। 2024 समाप्त होने तक 1 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा पूरी होने के बाद नागपुर के युवाओं को यहीं पर रोजगार उपलब्ध होगा। शहर में विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुए गडकरी ने कहा कि चौबीस घंटे पानी की योजना को पहली प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। उद्यान सौंदर्यीकरण, एग्रो कन्वेंशन सेंटर, अजनी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का मल्टी माडल हब, दिव्यांग के लिए स्टेडियम, मेट्रो के विस्तार के कार्य को गति दी जा रही है।

Created On :   25 Jun 2023 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story