- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सैलानियों को सौगात - पहली बार बारिश...
सैलानियों को सौगात - पहली बार बारिश में जंगल सफारी, मोगरकसा तैयार
- पहली बार बारिश में जंगल सफारी
- सैलानियों के सौगात को मोगरकसा है तैयार
- इस कारण हो रही है सफारी में देरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मई में शुरू होने वाली नागपुर जिले की नई जंगल सफारी गर्मी के चलते शुरू नहीं हो पाई है। अब वन विभाग इसे बारिश में ही शुरू करने वाला है। टाइगर रिजर्व नहीं रहने से यहां किसी तरह का बंधन नहीं होगा। पहली बार ही सैलानियों को बारिश में जंगल सफारी का मजा मिलेगा।
बिजली व्यवस्था की समस्या थी
यहां सबसे बड़ी समस्या बिजली की आ रही थी, क्योंकि बिजली यहां तक लाने के लिए डेढ़ करोड़ के खर्च का आकलन किया गया था। वन विभाग ने इसका तोड़ निकाला और सौर ऊर्जा आधारित बिजली आपूर्ति करने पर प्लानिंग की गई है। यह काम भी पूरा हो चुका है।
इससे पहले इस स्पॉट को पर्यटकों के लिए खोला गया था, लेकिन वन्यजीवों के दिखाई न देने से यहां पर्यटक नहीं आते थे। पिछले कुछ दिनों से यहां बाघ, हिरण समेत दूसरे वन्यजीवों के दिखाई देने से फिर एक बार इस स्पॉट को संवारने के लिए वन विभाग ने तैयारी की। इस जगह को विकसित करने के लिए जिला नियोजन समिति की ओर से 1 करोड़ रुपए का फंड मिला था। इस फंड से परिसर में 8 टेंट, जिसमें टॉयलेट्स भी हैं, को डेवलप करने के साथ साथ तालाब में डेक बनाने और परिसर के सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई। अब यहां की जंगल सफारी का लुत्फ दिवाली के आस-पास तक पर्यटक उठा पाएंगे, वन विभाग की यह कोशिश है।
इस कारण हो रही है सफारी में देरी
डॉ. भारतसिंह हाड़ा, उपवनसंरक्षक, वन विभाग के मुताबिक मोगरकसा का काम पूरा हो चुका है। इसे शुरू इसलिए नहीं किया जा रहा है, क्योंकि वर्तमान में बहुत गर्मी है। तकनीक आधारित सुविधाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में सौर ऊर्जा आधारित बिजली नहीं मिल सकेगी। ऐसे में इसे बारिश में शुरू किया जाएगा।
Created On :   21 May 2023 4:13 PM IST