पुरानी बीमारी बताकर एचडीएफसी एग्रो ने नहीं दिया इलाज का भुगतान

पुरानी बीमारी बताकर एचडीएफसी एग्रो ने नहीं दिया इलाज का भुगतान
पॉलिसीधारक हो रहे परेशान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अचानक होने वाली बीमारी को भी पुरानी बताकर एचडीएफसी एग्रो ने इलाज का भुगतान नहींं किया। बीमा कंपनियों की मनमानी आए दिन सामने आ रही है। पालिसीधारक के अचानक बीमार होने पर भी बीमा कंपनी उसे पुरानी बीमारी का हवाला देने से पीछे नहीं है। सारे दस्तावेज देने के बाद भी बीमितों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। ऐसे ही सैकड़ों बीमित न्याय पाने के लिए भटक रहे हैं, जिन्हें इलाज का क्लेम नहीं मिला।

कहा- भर्ती होने की जरूरत नहीं थी : विकास कुमार कुशवाहा ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने एचडीएफसी एग्रो से हेल्थ इंश्योरेंस कराया हुआ है। पॉलिसी का प्रीमियम भी जमा कर रहे हैं। बीमा कंपनी ने पॉलिसी क्रमांक 2805205006951200000 का कैशलेस कार्ड भी दिया था। वे अप्रैल 2023 में अचानक बीमार हो गए। परिजनों ने जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान बीमा कंपनी को कैशलेस के लिए मेल किया, तो वहां से कैशलेस के लिए अनुमति दे दी गई। उपचार के बाद जब बीमित को अस्पताल से छुट्टी दी जाने लगी तो बीमा कंपनी ने कैशलेस से रिजेक्ट कर दिया। कंपनी ने पॉलिसी धारक को मेल पर कहा कि बिल सबमिट करने पर पूरा भुगतान कर दिया जाएगा। पॉलिसी धारक ने इलाज के बाद सारे बिल बीमा कंपनी में सबमिट किए तो वहां से अनेक प्रकार की जानकारी मांगी गई, जो बीमित ने सत्यापित कराकर दी। इसके बाद बीमा कंपनी ने जल्द क्लेम देने का वादा किया पर कुछ दिनों बाद एचडीएफसी एग्रो के क्लेम डिपार्टमेंट व ब्रांच के अधिकारियों ने मिलकर उक्त क्लेम को यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि आपको अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत ही नहीं थी। पीड़ित का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी ही पॉलिसी धारकों के साथ गोलमाल कर रहे हैं और अब वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मामले की शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाएंगे।

इस नंबर पर समस्या बताएं : स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है, तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर - 9422165556 पर वाट्सएप कर सकते हैं, जरूरी प्रमाण भी भेजें।

Created On :   11 May 2023 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story