- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उपराजधानी नागपुर में मनाया गया...
उपराजधानी नागपुर में मनाया गया जड़ी-बूटी दिवस
- जड़ी-बूटी दिवस
- जड़ी-बूटी दिवस नागपुर में मनाया गया
डिजिटल डेस्क, नागपुर. आचार्य बालकृष्ण महाराज के जन्मदिवस तरह-तरह के औषधियों के सुन्दर पौधों को सजावट के साथ, संगृहीत कर मनाया गया। इस अवसर पर पतंजलि योग महिला राज्य प्रभारी शोभा भागीया मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं। भागीया ने जड़ी-बूटी दिवस की उपयोगिता तथा तरह-तरह की औषधियों के उपयोग के बारे में अपने विचार रखकर योग के प्रचार प्रसार तथा संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर योग को संचालन कर नए योग शिक्षक बनने पर विशेष जोर दिया। दीपक ज़रगर ने प्रस्तावना के तौर पर जड़ी-बूटी दिवस पर तथा आचार्य बाल कृष्ण महाराज के बारे विस्तार से जानकारी दी। महिला पतंजलि जिला प्रभारी मध्य ऋतु ज़रगर, योग शिक्षिका जयश्री कांबले ने जड़ी बूटी एवं योग के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। आभार प्रदर्शन जयप्रकाश सूर्यवंशी ने किया। इस अवसर पर पद्मा मेश्राम, आशा चिरवटकर, लीमा, संगीता, सुलभा, चंदा, सुनीता, ज्योति एवम रामकृष्ण पिस्तौले योग वर्ग के सभी साधकों व अन्य सभी योग योद्धाओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
Created On :   6 Aug 2023 5:54 PM IST