उत्तर नागपुर में होटल मालिकों की गुंडागर्दी, नौकर का अपहरण कर बेदम पीटा

उत्तर नागपुर में होटल मालिकों की गुंडागर्दी, नौकर का अपहरण कर बेदम पीटा
  • नौकर का अपहरण कर बेदम पीटा
  • होटल मालिकों की गुंडागर्दी
  • आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. उत्तर नागपुर के यशोधरा नगर क्षेत्र में होटल मालिकों ने जमकर गुंडागर्दी की। उन्होंन फार्चूनर कार में वनदेवी नगर के होटल के एक इलियास शेख (22), गोंदिया निवासी नामक कर्मचारी का दिनदहाड़े अपहरण कर नई बस्ती टेका स्थित ताज होटल के एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और उसके पैर को एक बाल्टी में बांधकर उसे करंट दिया।

यह हैं गिरफ्तार आरोपी

घटना के बारे में पता चलने पर यशोधरा नगर पुलिस ने वनदेवी नगर चौक स्थित होटल अल रहमान के मालिक नदीम कलीम अंसारी (37), बंदेनवाज नगर और उसके साथी सैयद रजा मो. अली (32), बुद्ध नगर टेका नाका निवासी को गिरफ्तार किया है। घटना 14 जून को दोपहर करीब 3.15 बजे हुई। फरार आरोपी टिंकू भाई (टेका स्थित ताज होटल का मालिक), भालदारपुरा स्थित होटल लक्की का मालिक बबलू भाई की तलाश पुलिस कर रही है।

यह है मामला

पुलिस के अनुसार नदीम अंसारी के वनदेवी नगर चौक में स्थितल अल रहमान होटल में इलियास शेख नौकरी करता है। गत 14 जून को नदीम अंसारी ने अपने दोस्त सैयद रजा अली, ताज होटल का मालिक टिंकू भाई और होटल लक्की का बबलू भाई के साथ मिलकर इलियास शेख का फारच्यूनर कार (एम.एच.-48-ए.-9846) में अपहरण कर टेका नई बस्ती स्थित ताज होटल में ले गए और उसे होटल के एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और इलियास पर लाखों रुपए की चोरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की और इस दौरान उसे करंट भी दिया।

करतूत छिपाने नौकर के बैंक खाते में ट्रांसफर किए रुपए

आरोपियों ने अपनी करतूत छिपाने के लिए इलियास के बैंक खाते में 69 हजार रुपए भी ट्रांसफर करवा दिए, ताकि वह यह साबित कर सकें कि, उसने होटल से रकम चुराई। आरोपियों की इस करतूत के बारे में पता चलने पर यशोधरा नगर पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी नदीम अंसारी अौर उसके साथी सैयद रजा को इस मामले में गिरफ्तार किया है। यह मामला बेहद गंभीर है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हो सकती है बड़ी वारदात

चर्चा है कि, नदीम और उसके साथी क्षेत्र में दबदबा कायम रखने के लिए परिसर में रौब गांठने का काम करते हैं। क्षेत्र के नागरिकों की मानें, तो अगर इन पर अभी से शिकंजा नहीं कसा गया, तो किसी दिन इस क्षेत्र में बड़ी वारदात हो सकती है। घटना के बारे में पता चलने पर यशोधरा नगर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस की हलचल की भनक लगने के बाद आरोपियों ने इलियास को छोड़ दिया। गंभीर रूप से जख्मी इलियास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया।

Created On :   18 Jun 2023 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story