आईसीएसई ने घोषित किए 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम

आईसीएसई ने घोषित किए 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम
आईसीएसई दसवीं की परीक्षा में काटोल मार्ग पर चंदादेवी सराफ स्कूल की गरिमा कडवे ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विदर्भ में टॉप किया

डिजिटल डेस्क, नागपुर. देश की ‘कौंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन’ (आईसीएसई) द्वारा ली गई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के नतीजों की घोषणा रविवार को की गई। आईसीएसई दसवीं की परीक्षा में काटोल मार्ग पर चंदादेवी सराफ स्कूल की गरिमा कडवे ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विदर्भ में टॉप किया है। कक्षा बारहवीं में इसी स्कूल की प्रेरणा बघेल ने 92.75 प्रतिशत के साथ विदर्भ में प्रथम स्थान हासिल किया। गरीमा के साथ दसवीं में कशिश रक्षक ने 98 प्रतिशत सहित दूसरा और ऋषिकेश चौबे ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया। 12वीं में आसिफ हुसैन 89, अमिश भगतन 83 प्रतिशत सहित दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

सभी स्कूलों के नतीजे 100 प्रतिशत : आईसीएसई द्वारा फरवरी और अप्रैल तक दसवीं (आईसीएसई) और बारहवीं (आईएससी) परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें चंदादेवी सराफ स्कूल, सेवंथ-डे एडवांसटिस्ट, एमएसबी स्कूल, मारी पाउस्पीन स्कूल सहित 7 स्कूलों के 500 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। भारत में 2106 स्कूल के ढाई लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें दसवीं में 1 लाख 6 हजार 974 और आईएससी में 46 हजार 749 विद्यार्थियों का समावेश था। इस अनुसार रविवार को नतीजों की घोषणा की गई। आईसीएसई में 98.54 प्रतिशत और आईएससी में 96.52 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। आईएससी में भी लड़कों की तुलना में लड़कियों का सफल होने का प्रमाण अधिक है। नागपुर से लगभग सभी स्कूलों के नतीजे 100 प्रतिशत रहे हैं। पहले तीनों विद्यार्थी चंददेवी सराफ स्कूल के हैं।

Created On :   15 May 2023 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story