घेराव: 268 टैक्सियों की आईडी बंद, भड़के चालक

268 टैक्सियों की आईडी बंद, भड़के चालक
आरटीओ में रास्ता रोका, एआरटीओ का किया घेराव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के 268 टैक्सी चालकों की ओला-उबर से आईडी बंद होने पर भड़के राष्ट्रीय टैक्सी चालक-मालक संगठन के करीब 400 टैक्सी चालकों ने आंदोलन किया। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (शहर) पर दस्तक देकर प्रादेशिक परिवहन विभाग, शहर प्रशासन व ओला-उबर कंपनी प्रबंधन के प्रति कड़ा विरोध कर अधिकारियों का घेराव किया। आंदोलनकारियों ने करीब 200 टैक्सियों के साथ आरटीओ में प्रवेश कर आवागमन के मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था, जिससे आगंतुकों का आना-जाना बंद हो गया था। उनके उग्र स्वरूप को देखते हुए घटनास्थल पर सीताबर्डी थाने के पुलिस दल को तलब किया गया था। करीब 4 घंटा तनावपूर्ण वातावरण के बाद सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी हर्षल डाके ने आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर 9 अक्टूबर को बैठक का आयोजित करने तथा चर्चा करने का आश्वासन दिया।

नजरअंदाज कर रहे : संगठन के अध्यक्ष मोरेश्वर चवरे ने बताया कि पिछले तकरीबन 2 माह से अधिकारियों को टैक्सी चालकों की समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को आरटीओ में रास्ता रोको आंदोलन करने का निर्णय लिया गया था। आरटीओ अधिकारियों द्वारा 9 अक्टूबर को बैठक का आयोजन करने का आश्वासन देने पर यह आंदोलन वापस लिया गया है।

क्या है मांग : राष्ट्रीय टैक्सी चालक मालक संगठन द्वारा 4 सूत्रीय मांगें रखी गई हैं, जिनमें टैक्सियोंें की बंद आईडी शुरू करने, दोपहिया वाहनों का टैक्सी के रूप में हो रहा उपयोग प्रतिबंधित करने, टैक्सी की भाड़ा दर वृद्धि करने, टैक्सी चालकों को बिल्ला (बैज) की अनिवार्यता बंद कर चालान कार्रवाई से राहत देने आदि की मांग की गई है।

Created On :   5 Oct 2023 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story