- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जेईई एडवांस में मृणाल का उत्कृष्ट...
जेईई एडवांस में मृणाल का उत्कृष्ट प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नागपुर । आईआईटी व अन्य संभ्रांत इंजीनियरिंग काॅलेजों में प्रवेश के लिए आईआईटी गुवाहाटी द्वारा 4 जून को ली गई जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे रविवार को जारी किए गए। इसमें शहर के मृणाल वैरागडे ने देश में 87वां स्थान हासिल किया है। इस परीक्षा में शहर के ही अन्य कई विद्यार्थियों को सफलता मिली है। इनमें उदय दराडे (एआईआर 286 ), सार्थक ठाकरे (एआईआर 295), तनय अग्रवाल (एआईआर 321), प्रनीष पनपलीया (एआईआर 341), निकुंज वासायानी (एआईआर 357), सुधींद्र साहू (एआईआर 442) और अंजिक्य धर्मे (एआईआर 486) का समावेश है।
गौरतलब है िक 4 जून को यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी। पेपर-1 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की गई थी। जिन विद्यार्थियों ने कट ऑफ जितने अंक या इससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, वे आईआईटी प्रवेश के लिए पात्र होंगे। उन्हें 19 जून से शुरू होने वाले काउंसलिंग राउंड के लिए पंजीयन कराना होगा।
Created On :   19 Jun 2023 7:28 PM IST