लाठी से पीट-पीट कर बुजुर्ग की हत्या

लाठी से पीट-पीट कर बुजुर्ग की हत्या
आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोर्ट केस को लेकर हुए विवाद में पिता-पुत्र ने पड़ोसी बुजुर्ग पर हमला बोल दिया और उसे लाठी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। अजनी थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। रामेश्वरी निवासी सुनील चौधरी (46) चाय-कॉफी की मशीन सुधारने का काम करता है। जनवरी 2018 में सुनील व उसके भाई अनिल की पड़ोसी टूर्स एंड ट्रैवल्स वाहन चालक रमेश विदेशीप्रसाद वर्मा (48) व उसके भाई से किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। रमेश की शिकायत पर उस वक्त चौधरी बंधुओं पर अजनी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

बेटों का गुस्सा वृद्ध पर निकाला

घटना वाले दिन यानी शुक्रवार को रात 10 बजे सुनील अपने घर जा रहा था, तभी घर के सामने रमेश ने उसे रोक लिया और सुनील से कहा कि, कोर्ट में चल रहे प्रकरण में वह उसके दो गवाहों के बयान बदलवा सकता है। इसके बदले रमेश ने सुनील को खर्च या फिर पार्टी देने की बात कही थी, ताकि वह सजा से बच सके। इस पर सुनील का कहना था कि, कोर्ट में जो कुछ होगा वह उसका वकील संभाल लेगा। तभी वहां अनिल आ गया। उसके बाद उनमें विवाद हो गया। इस दौरान रमेश ने उन्हें गालियां दीं। पश्चात चौधरी बंधु घर चले गए। पश्चात रात करीब 11 से 12 बजे रमेश और उसका पुत्र समीर दोनों लाठी से लेस होकर सुनील के घर के सामने जा धमके और गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान सुनील के पिता जानकीप्रसाद चौधरी (70) रमेश को समझाने के इरादे से घर के बाहर आए, तो रमेश और समीर ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया और लाठी से पीट-पीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। गंभीर अवस्था में जानकीप्रसाद को मेडिकल अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद हत्या का मामला दर्ज कर रमेश और समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Created On :   25 Jun 2023 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story