- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हफ्ता वसूली के लिए चला दी गोली
हफ्ता वसूली के लिए चला दी गोली
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भरतवाड़ा रोड पर तिरुपति किराना दुकान के सामने दिनदहाड़े उस वक्त दहशत फैली, जब आरोपी ने दुकान के सामने खड़े होकर देशी कट्टे से अंधाधुंध दो राउंड फायर किए। एक फायर दुकान की दिशा में करने से दुकान का कांच फूट गया है। आरोपी ने वसूली के लिए लगभग सप्ताह भर पहले गोली दिखाकर धमकी दी थी, इस बार उसने गोली चलाई है। पता चलते ही कलमना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
चिल्लाया- मेरी बात माननी होगी : गुरुवार की दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच सन्नी शाहू (20) नामक अपराधी भरतवाड़ा रोड स्थित तिरुपति किराना दुकान के सामने आ धमका और चिल्लाने लगा कि उसे खून-खराबा नहीं करना, पर मेरी बात माननी होगी। इसके बाद उसने दुकान के सामने खड़े होकर देशी कट्टे से अंधाधुंध दो राउंड फायर किए। उल्लेखनीय है कि घटना के लगभग सप्ताह भर पहले सन्नी ने फोन कर व प्रत्यक्ष रूप से तिरुपति दुकान के संचालक राकेश हेमचंद शाहू को धमकाया था। प्रति माह वसूली के रूप में 1 लाख रुपए देने के लिए कहा था। इस धमकी को वह मजाक में न ले, इसके लिए उसने हाथ में देशी कट्टे की गोलियां भी दिखाई थीं। वसूली नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिससे कलमना थाने में सन्नी के खिलाफ फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद से वह फरार था।
पुलिस आने तक शटर बंद कर दुकान में दुबके रहे : घटना के दौरान दुकान में कुछ ग्राहक व करीब पांच-छह नौकर थे। एक फायर दुकान की दिशा में करने से दुकान का कांच फूट गया है। हालांकि दुकान में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद पुलिस आने तक सभी लोग दुकान में दुबके रहे।
गोली की गूंज से परिसर दहल उठा : सन्नी अापराधिक प्रवृत्ति का है। वर्ष 2020 में भी उसके खिलाफ मारपीट का मामला कलमना थाने में दर्ज हुआ था। ताजा घटित प्रकरण का पता चलते ही आला पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। गोली के दो खोल पुलिस को मिले हैं। पुलिस के अनुसार, दो ही राउंड फायर हुए थे, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने तीन बार गोली चलने की आवाज सुनी थी। गोली की गूंज से परिसर दहल उठा था। कुछ समय के लिए अफरा-तफरी व दहशत का माहौल बना रहा। इस बीच प्रकरण दर्ज घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Created On :   4 Aug 2023 3:21 PM IST