- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा के 7 स्कूलों का सौ फीसदी...
मनपा के 7 स्कूलों का सौ फीसदी परिणाम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षा में मनपा के 7 स्कूलों का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। सभी मीडियम का जोड़कर औसत परिणाम 79.64 फीसदी रहा। इंग्लिश मीडियम का परिणाम सबसे ज्यादा 84 फीसदी, उर्दू मीडियम 83.72 फीसदी, मराठी मीडियम 82.83 फीसदी और सबसे कम हिंदी मीडियम का 69.84 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा।
इंग्लिश और उर्दू में बेटियां अव्वल : मनपा स्कूलों के इंग्लिश और उर्दू मीडियम में पहले तीन स्थानों पर बेटियां अव्वल रहीं। उर्दू मीडियम में मिसबाह फरीन 93.40 फीसदी अंक लेकर प्रथम, तंजीला परवीन मोहम्मद रिजवान 89.80 फीसदी अंक लेकर द्वितीय, उमराह फिरदोस अंसारी 89.69 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहीं। इंग्लिश मीडियम में अलमीरा शेख 88.8 फीसदी अंक लेकर प्रथम, नूरमुज्जासान खान 81.8 फीसदी अंक लेकर द्वितीय और सानिया परवीन खान 78.8 फीसदी अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। मराठी मीडियम में निर्मल माटे 90.20 फीसदी अंक लेकर प्रथम, सुंदरम कुमार मिश्रा 88 फीसदी अंक लेकर द्वितीय और कनिष्का गणवीर 87.60 फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं। हिंदी मीडियम में सुरेंद्र कुमार निषाद 84.40 फीसदी अंक लेकर प्रथम, नीलम महतो 83.60 फीसदी अंक लेकर द्वितीय व गजाला अंसारी तथा किरण कुमार काेसरे ने 80.80 फीसदी अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। पिछड़े वर्ग में जयतला मराठी मीडियम स्कूल का विद्यार्थी निर्मल माटे ने 90.20 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मनपा ने किया सत्कार : मनपा स्कूलों के गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का स्थायी समिति सभागृह में आयुक्त राधाकृष्णन बी. के हस्ते सत्कार किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त रवींद्र भेलावे, प्रकाश वराडे, सूचना व तकनीकी विभाग प्रमुख महेश धामेचा, शिक्षणाधिकारी राजेंद्र पुसेकर, उद्यान अधीक्षक अमोल चौरपगार, जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी, मनपा शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा मुख्याध्यापक उपस्थित थे।
यह रहे अव्वल
उर्दू मीडियम :
मिसबाह फरीन खान : 93.40%
इंग्लिश मीडियम :
अलमीरा शेख : 88.8%
मराठी मीडियम :
निर्मल माटे : 90.20%
हिंदी मीडियम :
सुरेंद्र कुमार निषाद : 84.40%
Created On :   3 Jun 2023 4:12 PM IST