आखाड़ी पूजन कर अच्छी बारिश के लिए कामना

आखाड़ी पूजन कर अच्छी बारिश के लिए कामना
दही चावल व नीम पानी चढ़ाया

डिजिटल डेस्क, उमरेड (नागपुर)। उमरेड के कावरापेठ परिसर में किसानों और महिलाओं ने अच्छी बारिश की कामना करते हुए आखाड़ी पूजन किया। भवानी माता दुर्गा माता देवस्थान, कावरापेठ में मां दुर्गा भवानी को साड़ी, श्रृंगार व साज-सामान चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गई। साथ ही मां को प्रसन्न करने के लिए दही चावल व नीम पानी चढ़ाया गया। कावरापेठ परिसर के सभी मंदिरों में बैंड बाजा के साथ पूजा की गई। पश्चात गांगापुर के गंगा माता को बकरे की बलि दी गई। कावरापेठ परिसर के स्थानीय किसान, महिला, पुरुष, युवक व बच्चों सहित मधुकर भट, संजय डहाके, अशोक चौधरी, बारसू डाहाके, दिवाकर मोंगसे, प्रभाकर चौधरी, राहुल गवली, नत्थू चौधरी, रूपेश मोंगसे, मंगेश महाजन, संजय धन्दरे, निखिल डहाके, राहुल चौधरी, शुभम भेंडे, वैभव जुनघरे ,शुभम कुंभरे,नलू डाहाके, सुरेखा डाहाके, अनु चौधरी, चंद्रभागा मोंगसे, सुंगदा डाहाके, कविता देशमुख,अश्विनी मोंगसे, मालती वर्मा, सीमा चौधरी, चैताली वर्मा जिगर चौधरी, नैतिक वर्मा, भावेश वर्मा आदि उपस्थित थे।


Created On :   25 Jun 2023 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story