- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विद्यार्थियों को लगेगा शैक्षणिक...
विद्यार्थियों को लगेगा शैक्षणिक शुल्क वृद्धि का एक और झटका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महंगाई के बीच राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ ने विद्यार्थियों को एक और झटका दिया है। विद्यापीठ ने आगामी शैक्षणिक वर्ष से शुल्क में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्राचार्य की सहविचार सभा का आयोजन किया है। व्यवस्थापन परिषद की बैठक में हाल में इस निर्णय पर विद्यापीठ ने अपनी मुहर लगाने की जानकारी है।
संस्थाओं को फायदा पहुंचाने का आरोप : पिछले कुछ वर्षों में महंगाई लगातार बढ़ रही है। सामान्य जनता इससे प्रभावित हुई है। कोरोना में अनेकों के रोजगार और अनेक परिवार का आधारस्तंभ चले जाने से अनेक विद्यार्थियों को बीच में पढ़ाई छोड़नी पड़ी है। शहर में कुछ अलग परिस्थिति है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थियों को शिक्षा लेना कठिन हो गया है। अब विद्यापीठ द्वारा नए शैक्षणिक सत्र में शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जिस कारण प्रतिभावान विद्यार्थियों को इसका झटका लगना तय माना जा रहा है। विद्यार्थी और पालकों पर शुल्क बढ़ोतरी का बोझ लादने वाला निर्णय गुपचुप तरीके से लेकर शिक्षण संस्थाओं को फायदा पहुंचाने का आरोप विद्यापीठ पर लग रहा है। इसे लेकर कुछ विद्यार्थी संगठनों ने रास्ते पर उतरने की भी चेतावनी दी है।
9 साल से शुल्क बढ़ोतरी नहीं करने का बहाना : विद्यापीठ द्वारा लगातार शुल्क बढ़ोतरी करने बाबत चर्चा की गई, इससे पहले भी विद्यापीठ द्वारा शुल्क बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया था, लेकिन विद्यार्थी संगठनों की आक्रामकता के कारण यह निर्णय रद्द करना पड़ा था। अब शुल्क बढ़ोतरी करने के लिए विद्यापीठ द्वारा 2014 से शुल्क वृद्धि नहीं करने का हवाला दिया जा रहा है।
प्राचार्यों की सभा : व्यववस्थापन परिषद ने लिए निर्णय पर विचार करने के लिए व्यवस्थापन परिषद सदस्य अजय अग्रवाल ने प्राचार्यों की बैठक का आयोजन गुरुवार को किया है। इसमें प्राचार्य से शुल्क वृद्धि पर मत लिए जाएंगे, लेकिन संस्था चालकों के प्रतिनिधि प्राचार्य वाकई में इसका विरोध करेंगे, ऐसी परिस्थिति फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में शुल्क वृद्धि को मूक सहमति मिलने की संभावना है।
विरोध कायम है : शुल्क वृद्धि को हमारा विरोध कायम है। इससे पहले विद्यापीठ ने यह प्रयास किया था, लेकिन इसके विरोध में आंदोलन होने से वह रद्द कर दिया गया था। अब भी विद्यार्थी हित में इस निर्णय का विरोध करेंगे। -विष्णु चांगदे, सीनेट सदस्य
इस निर्णय को व्यवस्थापन परिषद की बैठक में विरोध किया गया था, लेकिन हमारे बैठक से निकलने के बाद उस पर निर्णय होने की जानकारी है। इस निर्णय का हम निश्चित रूप से विरोध करेंगे। -वामन तुर्के व्यवस्थापन परिषद सदस्य
Created On :   6 July 2023 3:53 PM IST