- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सोलर सिस्टम के नाम पर लोगों से ठगी
धोखाधड़ी: सोलर सिस्टम के नाम पर लोगों से ठगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोलर सिस्टम लगाने के नाम पर दो लोगों ने कई नागरिकों को लाखों की चपत लगा दी। जब सोलर सिस्टम लगाकर आरोपियों ने नहीं दिया, तो पैसे देने वालों ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने टाल-मटोल शुरू कर दी। इस मामले को लेकर बुधवार को कुछ पीड़ित नागरिकों ने पत्रकार भवन में पत्र परिषद ली।
डेवलपर्स को भी लगाई चपत
पीड़ित अतुल कुमार आतिलकर ने पत्रकारों को बताया कि हर्षल सिंह वाघमारे और श्वेता जगताप ने उनसे करीब 1 लाख 4 हजार 200 रुपए लिए। इसके बाद उन्होंने इसी तरह कई लोगों से सोलर सिस्टम घर की छत पर लगाकर देने के नाम पर पैसे ले लिए, लेकिन किसी को सोलर सिस्टम लगाकर नहीं दिया। हर्षल सिंह और श्वेता की उनसे पहचान उनके परिचित लैंड एंड डेवलपर्स प्रकाश चौधरी ने कराई थी। इन दोनों ने चौधरी के साथ भी ठगबाजी की। पैसे लेने के बाद उन्होंने प्रकाश चौधरी को भी सोलर सिस्टम लगाकर नहीं दिया। अतुल ने हर्षल सिंह और श्वेता के खिलाफ नंदनवन थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने फौजदारी का मामला कहकर उन्हें शांत करा दिया। इन दोनों पर शहर के कई थानों में पीड़ितों द्वारा शिकायतें की गई हैं।
Created On :   21 Sept 2023 2:17 PM IST