- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- "क्लाउड कंप्यूटिंग' में नहीं...
"क्लाउड कंप्यूटिंग' में नहीं बढ़ेंगे कोई नंबर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्रीष्मकालीन परीक्षा के प्रश्न-पत्रों में गलती का आरोप झेल रहे राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के समक्ष एक और ऐसा ही मामला आया है। हाल ही में इंजीनियरिंग के आखिरी सेमेस्टर के -"पैटर्न रिकगनेशन' विषय के पेपर में 80 में से 46 अंकों के प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर के होने की शिकायत के बाद क्लाउड कंप्यूटिंग पेपर में ऐसी ही शिकायत देखने को मिली है। विद्यार्थियों का आरोप है कि अब 31 मई को हुए -"क्लाउड कंप्यूटिंग' के पेपर में भी लगभग 50 से 60 अंको के प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर के पूछे गए। उन्होंने इसकी परीक्षा विभाग में लिखित शिकायत दी है। लेकिन इस प्रकरण में विश्वविद्यालय ने बोर्ड ऑफ स्टडीज से पेपर की जांच कराई है। विवि ने क्लाऊड कंप्यूटिंग के पेपर में पाठ्यक्रम के बाहर के प्रश्न होने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
पड़ताल पूरी हो चुकी है
परीक्षा व मूल्यांकन मंडल संचालक डॉ.प्रफुल्ल साबले के अनुसार उनके पास -"पैटर्न रिकगनेशन' और -"क्लाउड कंप्यूटिंग' के पेपर में पाठ्यक्रम के बाहर के प्रश्न पूछे जाने की शिकायत आई थी। दोनों प्रकरणों को बोर्ड ऑफ स्टडीज के पास भेजा गया। इसमें -"क्लाउड कंप्यूटिंग' के पेपर की पड़ताल पूरी हो चुकी है। विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट है कि इसमें कोई प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर का नहीं है, इसलिए विद्यार्थियों को बोनस अंक देने या दोबारा पेपर लेने का सवाल ही नहीं है। वहीं -"पैटर्न रिकगनेशन' के पेपर से जुड़ी शिकायत पर अभी भी जांच जारी है।
Created On :   16 Jun 2023 10:54 AM IST