अवैध ड्राइविंग स्कूलों के अधिकारी ही पार्टनर

नहीं हो रही कोई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नियमों को दरकिनार कर शहर में 200 से अधिक अवैध मोटर ड्राइविंग स्कूल चल रहे हैं। विदर्भ रीजन मोटर ट्रेनिंग स्कूल ओनर्स एसोसिएशन द्वारा इन अवैध मोटर ड्राइविंग स्कूलों को बंद करने तथा इनके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठी। संगठन के अध्यक्ष गणेश बनपुरकर के अनुसाार कई आरटीओ अधिकारियों की इन स्कूल संचालकों से पार्टनरशिप है, जिसकी वजह से अवैध मोटर ड्राइविंग स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। अवैध मोटर ड्राइविंग स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले वाहन चालक सड़क सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी चुनौती बन गए हैं।

लाइसेंसधारी मात्र 30 स्कूल : मोटर ड्राइविंग स्कूल शुरू करने के लिए प्रादेशिक परिवहन कार्यालय से लाइसेंस प्राप्त करना होता है। जानकारी के मुताबिक, शहर में लाइसेंसधारी लगभग 30 मोटर ड्राइविंग स्कूल संचालित हैं। प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा फार्म क्र. 11 के अंतर्गत इन स्कूलों को मोटर वाहन प्रशिक्षण का लाइसेंस दिया गया है। नियमानुसार एक फार्म (फार्म क्र. 11) का धारक केवल एक मोटर ड्राइविंग स्कूल का संचालन कर सकता। इस नियम को धता बताते हुए मोटर ड्राइविंग स्कूल संचालकों द्वारा एक लाइसेंस के बूते अनेक ड्राइविंग स्कूल(शाखाओं के रूप में) व पिकअप पाइंट संचालित किए जा रहे हैं। इससे राजस्व का भी घाटा हो रहा है।

परिवहन आयुक्त को भेजी सूची : विदर्भ रीजन मोटर ट्रेनिंग स्कूल ओनर्स एसोसिएशन द्वारा शहर में अवैध रूप से संचालित मोटर ड्राइविंग स्कूलों की एक सूची तैयार कर राज्य परिवहन आयुक्त को भेजी गई है। इस सूची में अनेक ख्यातनाम मोटर ड्राइविंग स्कूलों के नामों का समावेश है। इन पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। आरटीओ अधिकारियों से साठगांठ, पार्टनरशिप की वजह से संचालक बेखौफ हैं, तथा शहर के कई इलाकों में शाखाएं संचालित कर रहे हैं। इस तरह अवैध रूप से संचालित मोटर ड्राइविंग स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई न करना अधिकारों का दुरुपयोग है।

कार्रवाई की मांग की है : शहर में 200 से अधिक अवैध मोटर ड्राइविंग स्कूल संचालित हो रहे हैं। हमने इन्हें बंद करने की मांग की है। तत्संबंधी ज्ञापन राज्य परिवहन आयुक्त व प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को दिए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। अवैध रूप से संचालित मोटर ड्राइविंग स्कूलों में कुछ अधिकारियों की पार्टनरशिप भी है, जिसकी वजह से कार्रवाई नहीं की जा रही है। -गणेश बनपुरकर, अध्यक्ष विदर्भ रीजन मोटर ट्रेनिंग स्कूल एसोसिएशन, नागपुर

Created On :   11 May 2023 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story