- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने...
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने नहीं दिया क्लेम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। साधारण इंफेक्शन को भी पुरानी बीमारी होने का हवाला देकर बीमा कंपनियां आम लोगों को परेशान कर रही हैं यह आरोप पॉलिसी धारकों द्वारा लगाया जा रहा है।
कहा था जल्द क्लेम की राशि देंगे : मुरारीलाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ है। बीमा कंपनी काे प्रीमियम भी जमा करते आ रहे हैं। जनवरी 2023 में उनकी तबीयत खराब हो गई। इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। वहां पर सर्दी व बुखार का इलाज शुरू हुआ, तो बीमा कंपनी को कैशलेस के लिए मेल किया गया था। मेल करने पर बीमा कंपनी द्वारा गोलमाेल जवाब मिला।
बीमा अधिकारियों ने बिल सबमिट करने पर पूरा भुगतान करने का वादा किया था। इलाज कराने के बाद सारे बिल व रिपोर्ट बीमा कंपनी में सबमिट की। बीमा अधिकारियों ने जल्द क्लेम देने का वादा किया, लेकिन महीनों बाद भी इलाज का भुगतान नहीं मिला। अनेक बार मेल किया पर बीमा कंपनी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। बीमा कंपनी अब महीनों बाद कह रही है कि पुरानी बीमारी थी और आपके द्वारा पॉलिसी लेते वक्त छुपाई गई। इसके बाद सालों पुराने इलाज के दस्तावेज दिए, फिर भी जिम्मेदार उसे मानने के लिए तैयार नहीं हैं। पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ जिम्मेदार ठगी कर रहे हैं।
Created On :   31 May 2023 11:50 AM IST