शोक: अंतरराष्ट्रीय छाया चित्रकार हरकरे नहीं रहे

अंतरराष्ट्रीय छाया चित्रकार हरकरे नहीं रहे
सरसंघचालक बालासाहब देवरस के साथ पंजाब में प्रचारक रहे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के अंतरराष्ट्रीय छाया चित्रकार जयंत मुरलीधर हरकरे का रविवार रात को निधन हो गया। वे 89 वर्ष के थे। पत्रकार सहनिवास, अमरावती रोड निवासी श्री हरकरे का अंतिम संस्कार सोमवार, 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे अंबाझरी घाट पर किया जाएगा। वे अपने पीछे दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

श्री हरकरे 80 के दशक में मास्को में आयोजित अंतरराष्ट्रीय छायाचित्र स्पर्धा के निर्णायक कमेटी के प्रमुख रह चुके हैं। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने उन्हें विशेष रूप से फेडरेशन की ओर से भारत के प्रतिनिधि के रूप में मास्को भेजा था। शिक्षा-दीक्षा के बाद जलसेना में अधिकारी के रूप में प्रवेश किया। जलसेना से सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने दूसरी पारी तरुण भारत समाचार-पत्र के छाया चित्रकार के रूप में शुरू की और अपनी अमिट छाप छोड़ी। शरद जोशी के किसान आंदोलन के दौरान बिना बैल और चक्के की बैलबंडी की फोटो खींची, जो काफी चर्चित रही। बापूसाहेब भीसीकर पुरस्कार, एनपीपीए के स्व. उदयराव वैतागे स्मृति पुरस्कार सहित विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित श्री हरकरे पहले छाया चित्रकार थे, जो नागपुर श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष बने। वे महाराष्ट्र श्रमिक पत्रकार संघ एवं पत्रकार हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष रह चुके हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक बालासाहब देवरस के साथ पंजाब में बतौर प्रचारक काम किया।

Created On :   9 Oct 2023 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story