एयरपोर्ट पर 2.69 किलो सोना के साथ पकड़ाए अंतरराष्ट्रीय तस्कर को जेल भेजा

एयरपोर्ट पर 2.69 किलो सोना के साथ पकड़ाए अंतरराष्ट्रीय तस्कर को जेल भेजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एयरपोर्ट पर 2.69 किलो सोना के साथ पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय तस्कर अरशद खान, राजस्थान निवासी काे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी से सोना सहित करीब 1 करोड़ 64 लाख रुपए का माल जब्त किया गया था। अरशद पतलून की कमर में विशेष डिजाइन के पैकेटों में सोना छिपाकर नागपुर लाने पर पकड़ा गया था। नागपुर कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) और एयर कस्टम्स यूनिट (एसीयू) की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की। इसके बारे में एनसीबी मुंबई के अफसरों से दोनों टीमों को गुप्त सूचना मिली थी।

यह है मामला : गत 9 मई को सुबह अरशद नागपुर विमानतल पर कतर एयरवेज (क्यूआर 590) से दोहा से पहुंचा था। यहां तलाशी लेने पर वह करोडों रुपए के सोने के साथ पकड़ा गया था। वह सोने को अर्ध-ठोस रूप में छिपाकर ला रहा था, जिसका कुछ रसायन मिलाने के कारण उसका स्वरूप बदल गया था। उसने विशेष रूप से तैयार किए गए सफेद प्लास्टिक बैग में पतलून के भीतर सोना छिपाया था। उसे यह सोना नागपुर विमानतल के बाहर किसी को देना था। आरोपी अरशद खान को हिरासत में लेकर नागपुर सीमा शुल्क के अधिकारियों ने जांच शुरू की। 10 मई को बयान दर्ज कर सोना तस्करी के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया। 11 मई को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। उसे 22 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।

Created On :   12 May 2023 2:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story