रडार पर: जिनिंग कारखानों पर आईटी की दबिश

जिनिंग कारखानों पर आईटी की दबिश
  • आईटी की दबिश
  • आयकर विभाग के रडार पर अब जिनिंग फैक्ट्रियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर. आयकर विभाग के रडार पर अब जिनिंग फैक्ट्रियां भी आ गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग की आेर से शनिवार को जिले में 3 से 4 जिनिंग कारखानों पर कार्रवाई की गई है। तलेगांव स्थित जिनिंग फैक्टरी, नागपुर के तुलसी एक्सपोर्ट, विजय लक्ष्मी और नरखेड के सूतगिरणी मातोश्री मागासवर्गीय शेतकरी सहकारी सूतगिरणी मर्यादित, मालापुर पर भी कार्रवाई हुई है। विभाग की ओर से कार्रवाई की पुष्टि नहीं की गई है। शनिवार सुबह आयकर के अधिकारी दल-बल के साथ केंद्रों पर पहुंचे। सुबह से शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक जारी रही। हालांकि कुछ लोग इसे सर्वे और कुछ सर्च कार्रवाई बता रहे हैं।

Created On :   1 Oct 2023 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story