प्रस्तावित बिजली प्रकल्प के विरोध में प्रदर्शन

प्रस्तावित बिजली प्रकल्प के विरोध में प्रदर्शन
जय विदर्भ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुरू किया अनशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रस्तावित बिजली प्रकल्प के विरोध में जय विदर्भ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रृंखलाबद्ध अनशन शुरू किया। संविधान चौक पर अनशन के दौरान सरकार के विरोध में नारे लगाए। बिजली दर बढ़ोतरी को लेकर भी विरोध किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विदर्भ को महाराष्ट्र में रहकर कोई लाभ नहीं मिल रहा है। महावितरण कंपनी पर 67,644 करोड़ का कर्ज है। नुकसान भरपाई के लिए 1 अप्रैल से बिजली दर में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। कोराडी में 660 मेगावाट का नया बिजली संयत्र प्रस्तावित है। इससे जिले में प्रदूषण बढ़ेगा। विदर्भ में सरकारी बिजली कारखानों से 7200 मेगावाट बिजली तैयार की जा रही है। यहां अतिरिक्त बिजली संयंत्र की आवश्यकता नहीं है। अनशन में मुकेश मासूरकर, विष्णुपंत आष्टीकर, प्रभाकर कोंडबत्तूनवार, तात्या मते, नरेश निमजे, राजेंद्र सतई, अशोक पाटील, मृणाल मोरे, अमुल साकुरे, रवींद्र भामोडे, अविनाश काले, गणेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल है।

Created On :   15 Jun 2023 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story