‘मैया यशोदा, मैं तेरा कन्हैया’ कल

‘मैया यशोदा, मैं तेरा कन्हैया’ कल
विविध प्रतियोगिताएं होंगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर एवं वीआर नागपुर द्वारा जन्माष्टमी पर विशेष ‘मैया यशोदा, मैं तेरा कन्हैया’ का आयोजन 7 सितंबर को किया गया है। कार्यक्रम दोपहर 3 से 6.30 बजे तक वीआर नागपुर, मेडिकल चौक में होगा। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में विविध प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें जहां 1 से 3 साल के बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ लड्डू गोपाल प्रतियोगिता, 4 से 10 साल के बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ श्रीकृष्ण प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ राधा प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ यशोदा मैया प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ श्रीकृष्ण पालना प्रतियोगिता रखी गई है।

पंजीकरण 6 सितंबर तक

प्रतियोगिता में सहभागी होने के लिए 6 सितंबर तक पंजीकरण करना अनिवार्य है। कार्यक्रम में भाग लेने वालों को रिटर्न गिफ्टस् और प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिताओं के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यहां विविध वस्तुओं के स्टॉल लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के सहप्रायोजक विशाल किड्स वर्ल्ड और गोपाल नमकीन लिमिटेड हैं। स्टॉल बुकिंग एवं रजिस्ट्रेशन के लिए दैनिक भास्कर कार्यालय विशम्भर भवन, 17-ए ग्रेट नाग रोड नागपुर पते पर संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए 0712-6642000 और 7447443710 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Created On :   6 Sept 2023 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story