हाईकोर्ट की शरण में जयेश पुजारी

हाईकोर्ट की शरण में जयेश पुजारी
बेलगावी जेल जाना चाहता है

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के कार्यालय में फोन करके उन्हें धमकाने के बाद चर्चा में आए अपराधी जयेश पुजारी ने बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ की शरण ली है। उसने हाई कोर्ट से प्रार्थना की है कि उसे कर्नाटक के बेलगावी स्थित हिंडालगा मध्यवर्ती कारागृह भेजा जाए। बेलगावी जेल जाना चाहता हैयाचिकाकर्ता का पक्ष सुनकर हाई कोर्ट ने प्रदेश के गृह मंत्रालय सचिव, नागपुर मध्यवर्ती कारागृह अधीक्षक और धंतोली जोन के सहायक पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी करके 2 सप्ताह में जवाब मांगा है।

यह है आरोप

गौरतलब है कि जयेश को हत्या के दोष में उम्रकैद की सजा हुई है। उसके खिलाफ अन्य 2 मामलों का ट्रायल कर्नाटक की निचली अदालत में चल रहा है। वह बेलगावी की जेल में अपनी उम्रकैद काट रहा था। आरोप है कि इसी वर्ष जनवरी में उसने जेल से गडकरी के कार्यालय में 100 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी, न देने पर जान से मारने की धमकी दी। बीती 28 मार्च को नागपुर पुलिस उसे पूछताछ के लिए शहर ले आई। दावा किया जा रहा है कि उसके अंडरवर्ल्ड और आतंकियों से संबंध हैं। नागपुर पुलिस ने उस पर नया मामला भी दर्ज किया है।

यह दलील दी है

जयेश के वकील नितीश समुद्रे ने हाई कोर्ट में दलील दी है कि आरोपी एक गरीब परिवार से आता है। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। कर्नाटक में याचिकाकर्ता पर 2 ट्रायल चल रहे हैं। यह उसका अधिकार है कि वह अपने ट्रायल में उपस्थित रहे। इसलिए उसका बेलगावी की जेल में रहना जरूरी है। साथ ही यह भी दलील भी दी गई है कि धंतोली पुलिस िहंडालगा के जेएमएफसी न्यायालय से प्रॉडक्शन वारंट लेकर उसे नागपुर लाई थी। अब उसे नागपुर जेएमएफसी न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है और उसे एमसीआर में रखा गया है। 27 मार्च को बेलगावी मध्यवर्ती कारागृह के मुख्य अधीक्षक ने भी नागपुर पुलिस से जयेश को वापस भेजने की अपील की है। मामला अब हाई कोर्ट के विचाराधीन है।

Created On :   31 May 2023 10:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story