वारदात: ज्वेलर्स से 28 लाख की लूट, मदद करने उतरे तो दूसरे ने आंखों में मिर्ची पाउडर झोंकी

ज्वेलर्स से 28 लाख की लूट, मदद करने उतरे तो दूसरे ने आंखों में मिर्ची पाउडर झोंकी
  • जान-बूझकर टक्कर मारी
  • आंखों में मिर्ची पाउडर डाला

डिजिटल डेस्क, नागपुर. एमआईडीसी बोरी इलाके में कार में बैग के अंदर गहने व नकदी लेकर घर जा रहे ज्वेलर्स की कार को टक्कर मारकर दो आरोपी करीब 28.11 लाख रुपए का माल लूटकर फरार हो गए। एक आरोपी ने कार को अपनी स्कूटी से टक्कर मारी, दूसरे ने स्कूटी से आकर कार चालक की आंखों में मिरची पाउडर झोंक दिया। घटना के बाद ज्वेलरी शॉप के मालिक अतुल सेरेकर ने एमआईडीसी बोरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात स्कूटी चालकों के खिलाफ धारा 394, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

जान-बूझकर टक्कर मारी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खापरी मोरेश्वर हिंगणा नागपुर निवासी अतुल रामकृष्ण सेरेकर (36) ने एमआईडीसी बोरी थाने में लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई है। अतुल ने पुलिस को बताया कि गत 2 दिसंबर को वह अपनी ज्वेलरी शाॅप बंद कर दुकान से सोने-चांदी के गहने व नकदी बैग में रखकर घर के िलए निकले थे। घर की ओर जाते समय खापरी मोरेश्वर रोड पर सामने से आ रही स्कूटी चालक ने मेरी कार को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर पड़ा। कार से नीचे उतरकर मैं स्कूटी चालक की मदद करने लगा। इस दौरान टाकलघाट की दिशा से एक अन्य स्कूटी चालक कार के पास पहुंचा। उसने मेरी आंखों में मिरची पाउडर झोंक दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने मुझे सड़क के किनारे धक्का दे दिया और कार से ज्वेलरी की बैग लेकर फरार हो गए। बैग में सोने- चांदी के गहने व नकदी सहित करीब 28 लाख 11 हजार 320 रुपए का माल था। ज्वेलरी शॉप के मालिक अतुल सेरेकर की शिकायत पर एमआईडीसी बोरी पुलिस ने फरार दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Created On :   4 Dec 2023 5:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story