250 वाहन चालकों पर गिरी चालान की गाज

250 वाहन चालकों पर गिरी चालान की गाज
लापरवाही महंगी पड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यातायात नियमों को ताक पर रख कई वाहन चालकों पर पुलिस की गाज गिरी है। शहर भर में हुई इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। इस बीच ढाई सौ वाहन चालकों पर जुर्माना ठोका गया है। 54 बुलेट वाहन जब्त किए गए हैं। मोडिफाइ साइलेंसर बदलने तक वाहन जब्त रहेंगे।

तगड़ा बंदोबस्त : 15 अगस्त का जश्न मनाने के जोश में युवा वर्ग अक्सर नियमों की अनदेखी करता है। इससे दूसरों की जान को भी खतरा होने की संभावना बनी रहती है। इस कारण 15 अगस्त के जश्न को देखते हुए शहर पुलिस के यातायात विभाग ने तगड़ा बंदोबस्त तैनात किया था।

अन्य वाहन भी शामिल : वाहनों को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए थे। इस दौरान पुलिस ने मोडिफाई साइलेंसर वाले 54 बुलेट वाहनों को पकड़ा है,जबकी ट्रीलप सिट, सिग्नल जम्पिंग आिद यातायात नियमों के तहत करीब 250 वाहलापरन चालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

साइलेंसर जमा करना होगा : जिन लोगों ने चालान नहीं भरा उनके वाहन जब्त किए गए हैं। बुलेट वाहन चालकों को कहा गया है कि वह अपने वाहनाें का मोडिफाई साइलेंसर बदलें और मोडिफाई तथा साइलेंसर बदलने के बाद उन्हें मोडिफाई किया हुआ साइलेंसर पुलिस के पास जमा करना होगा। जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक बुलेट वाहन पुलिस के कब्जे में ही रहेगा। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहने की जानकारी विभाग के निरीक्षक प्रशांत अन्नछत्ते ने दी है।

Created On :   17 Aug 2023 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story