खापरखेड़ा में 7 वीडियो गेम पार्लर पर छापा, 18 लाख का माल जब्त

खापरखेड़ा में 7 वीडियो गेम पार्लर पर छापा, 18 लाख का माल जब्त
88 इलेक्ट्रॉनिक मशीनें जब्त

डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा(नागपुर)। बीती रात करीब 9 बजे के दरम्यान खापरखेड़ा पुलिस की टीम ने खापरखेड़ा के सात वीडियो गेम पार्लर पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। मौके से पुलिस ने बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के साथ ग्राहकों तथा मालिकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ जुआ कानून अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खापरखेड़ा नगर क्षेत्र में वीडियो गेम पार्लर में लोग मनोरंजन के नाम पर इलेक्ट्रॉनिक मशीनों से पैसे लेकर मशीन के नंबर पर पैसे की सट्टा लगा रहे हैं। ऐसी विश्वसनीय जानकारी के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कामठी प्रमंडल, कामठी से छापा मारने की अनुमति प्राप्त करने के बाद 7 अलग-अलग टीमों का गठन कर 7 वीडियो गेम पार्लरों पर छापेमारी की गई, जहां से करीब 17,60,000 रुपए की लागत वाली 88 इलेक्ट्रॉनिक मशीनें बरामद की गईं। कुल 17,85,280 रुपए का माल, नकद 18 हजार 80 रुपए और 7,200 रुपए मूल्य की कुर्सियां जब्त की गई हैं। साथ ही 26 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और सात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   10 Jun 2023 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story